Automobile

Honda City Hybrid जल्द भारत में होगी लॉन्च, यहां देखें कीमत और फीचर्स

Honda City Hybrid को भारत में कंपनी दिवाली से पहले लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ऐसे में इस कार की कीमत भारत में 14 से 16 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.

नई दिल्ली. होंडा सिटी की Honda City Hybrid वेरिएंट जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. इस कार को थाइलैंड में पिछले दिनों लॉन्च किया जा चुका है. जहां इसकी कीमत 839,000 Bhat है. जो भारत की करेंसी के हिसाब से लगभग 20.5 लाख रुपये के करीब है. होंडा ने इस कार को सबसे पहले मलेशिया में अनवील किया था, लेकिन इसकी लॉन्चिंग पहले थाइलैंड में की गई. वहीं होंडा इस कार को जल्द ही भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

दिवाली से पहले होगी लॉन्च- Honda City Hybrid को भारत में कंपनी दिवाली से पहले लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ऐसे में इस कार की कीमत भारत में 14 से 16 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.

Honda City Hybrid का इंजन- Honda City Hybrid में कंपनी ने i-MMD (इंटेलीजेंट मल्टी मोड ड्राइव) हाइब्रिड सिस्टम का सबसे छोटा वर्जन इस्तेमाल किया है. यह सिस्टम एक इलेक्ट्रिक मोटर और पेट्रोल इंजन से पावर ले सकता है. इसके अलावा इस गाड़ी का मोटर 108 PS पावर और 253 Nm का मैक्सिमम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है, वहीं 1.5L Atkinson-cycle DOHC i-VTEC इंजन 98 PS पावर और 127 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है.

Honda City Hybrid के फीचर्स

>> HEV Sport Hybrid में स्टीयरिंग व्हील पैडल्स हैं.

>> इसमें 7 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले, 7 इंच एडवांस्ड टच स्क्रीन ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स हैं.

>> एक्सटीरियर फीचर्स में फ्रंट में हनीकॉम्ब ग्रिल, LED हैडलाइट्स, LED DRLs, 16 इंच ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स, अपडेटेड फ्रंट बंपर, रियर डिफ्यूजर आदि हैं.

>> इसके अलावा ऑटोमेटिक हाई बीम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमर्जेन्सी ब्रेकिंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन सेंटरिंग असिस्ट और होंडा का लेनवॉच ब्लाइंड स्पॉट कैमरा, CMBS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ कॉलिजन वॉर्निंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, एबीएस/ईबीडी ब्रेकिंग सिस्टम, रोड असिस्ट, रियर व्यू कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट, इमर्जेन्सी स्टॉप सिग्नल, ISOFIX व चाइल्ड एंकर आदि सेफ्टी फीचर्स हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top