GADGETS

Valentine’s Day के मौके पर Samsung का तोहफा, 10 हज़ार के कैशबैक पर खरीदें फोन और टैब

अगर आप भी वैलेंटाइन्स डे के मौके पर कोई नया स्मार्टफोन या टैब खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो 15 फरवरी तक आपके पास अच्छा मौका है..

सैमसंग (Samsung) ने वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day) के मौके पर सैमसंग डेज़ सेल का ऐलान किया है. इस सेल के तहत सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स (Samsung Galaxy Smartphones) और टैबलेट (Samsung Tabs) को भारी छूट पर उपलब्ध करा रही है. कंपनी ने ये ऑफर 9 फरवरी से लेकर 15 फरवरी 2021 से चलेगा, जिसका फायदा सैमसंग.कॉम, ई-कॉमर्स पोर्टल और लीडिंग ऑउटलेट से पाया जा सकता है. ग्राहक इस सेल में Galaxy नोट 10 लाइट, गैलेक्सी S10 लाइट, गैलेक्सी A71, गैलेक्सी A51, गैलेक्सी A31, गैलेक्सी A21s, गैलेक्सी M51, गैलेक्सी M31s, गैलेक्सी M31, गैलेक्सी M21, गैलेक्सी F41 और गैलेक्सी M11 पर 10% का बैंक कैशबैक पा सकते हैं.

ये ऑफर क्रेडिट कार्ड ट्रांसैक्शंस पर उपलब्ध है. वहीं डेबिट कार्ड के लिए EMI ट्रांसैक्शन पर उपलब्ध है, जिसके लिए डेबिट कार्ड और कोटक बैंक का इस्तेमाल करना होगा. ग्राहक अपने पसंदीदी गैलेक्सी टैब्स पर 10,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. इसके अलावा ग्राहक अडिशनल बेनिफिट तौर पर 10,000 रुपये का इकोसिस्टम बंडल ऑफर भी दिया जा रहा है.

गैलेक्सी टैब  S7+ पर ग्राहकों को 10,000 रुपये के कैशबैक के साथ कीबोर्ड कवर पर 10,000 रुपये की छूट और गैलेक्सी Buds+ पर 7,000 रुपये चक का डिस्काउंट भी मिलेगा.

Samsung के Galaxy Tab S7  पर भी ऑफर
गैलेक्सी Tab S7 पर 9,000 रुपये का कैशबैक, और इकोबंडल सिस्टम ऑफर के तौर पर कीबोर्ड कवर पर 10,000 रुपये की छूट और गैलेक्सी Buds+ पर 7 हज़ार रुपये तक की छूट दी जा रही है.

आखिर में गैलेक्सी Tab S6 Lite पर 3 हज़ार रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. साथ ही इसपर इकोबंडल सिस्टम ऑफर के तहत गैलेक्सी Buds+ पर 7,000 रुपये की छूट दी जा रही है. वहीं गैलेक्सी A7 पर 2,000 रुपये का कैशबैक जिया जा रहा है, साथ ही इकोसिस्टम बंडल सिस्टम के तहत बुक कवर पर 3500 रुपये की छूट और गैलेक्सी Buds+ पर 7,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top