EDUCATION

RBSE 10th 12th Time Table 2021: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षाओं की डेटशीट जारी, परीक्षाएं 06 मई से

CBSE class 10, 12 exams begin

RBSE 10th 12th Time-Table 2021: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर ने राजस्थान के 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट अपने ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया है.

RBSE 10th 12th Time-Table 2021: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, (आरबीएसई) अजमेर ने राज्य के विभिन्न संबद्ध विद्यालयों में 10वीं और 12वीं कक्षा की एकेडमिक ईयर 2020-2021 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दिया है. राजस्थान बोर्ड ने यह डेटशीट अपने ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड भी कर दिया है. ऐसे छात्र-छात्राएं जो इस साल 10वीं या 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं. वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

इस तरह से आयोजित कराई जाएंगी राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं:

10वीं अर्थात माध्यमिक की परीक्षाएं: राजस्थान बोर्ड द्वारा जारी किए गए डेटशीट के अनुसार माध्यमिक व माध्यमिक व्यावसायिक एवं प्रवेशिका परीक्षा 06 मई-2021 से लेकर 27 मई-2021 तक सुबह 08 बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 45 मिनट तक आयोजित कराई जाएगी. जबकि वहीँ माध्यमिक एवं माध्यमिक व्यावसायिक मूक बधिर  परीक्षा 06 मई-2021 से लेकर 27 मई-2021 तक ही सुबह 08 बजकर 30 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक आयोजित कराई जाएगी.

12वीं अर्थात उच्च माध्यमिक की परीक्षाएंराजस्थान बोर्ड द्वारा जारी किए गए डेटशीट के अनुसार 12वीं अर्थात उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं भी 06 मई-2021 से ही शुरू की जाएंगी. जिसके तहत उच्च माध्यमिक व उच्च माध्यमिक व्यावसायिक एवं वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षा 06 मई-2021 से लेकर 29 मई-2021 तक सुबह 08 बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 45 मिनट तक आयोजित कराई जाएगी. जबकि उच्च माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक व्यावसायिक मूक बधिर परीक्षा 06 मई-2021 से लेकर 29  मई-2021 तक ही सुबह 08 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक आयोजित कराई जाएगी.

बोर्ड परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने जारी किया है ये निर्देश:

राजस्थान बोर्ड ने डेटशीट जारी करते समय ही बोर्ड परीक्षा से सम्बंधित कुछ निर्देश भी जारी किया है. ऐसे छात्र-छात्राएं जो इस साल बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं उन्हें इन निर्देशों को भली-भांति समझ लेना चाहिए. जिससे कि परीक्षा के दौरान उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top