FINANCE

HDFC ने होम लोन पर घटाया ब्याज, जानें कितना सस्ता हुआ अब घर खरीदना

should-you-withdraw-money-from-epf-to-buy-your-dream-home

दर में इस कटौती के बाद, एचडीएफसी (HDFC) में होम लोन की दर न्यूनतम 6.75 फीसदी हो गई है.

नई दिल्ली. हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन यानी एचडीएफसी (Housing Development Finance Corporation) ने बुधवार को होम लोन (Home Loan) की ब्याज दरें घटा दी हैं. बैंक ने बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा कि अपने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (Retail Prime Lending Rate) में 5 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है, जो 4 मार्च, 2021 से प्रभावी होगी.

एचडीएफसी में होम लोन की दर न्यूनतम 6.75 फीसदी हुई
दर में इस कटौती के बाद, एचडीएफसी में होम लोन की दर न्यूनतम 6.75 फीसदी हो गई है. इस बदलाव का फायदा सभी वर्तमान एचडीएफसी रिटेल होम लोन ग्राहकों को मिलेगा.

SBI और कोटक महिंद्रा भी दे चुके हैं राहत
हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी होम लोन की ब्याज दरें घटा दी थीं. दोनों बैंक ने होम लोन की दरों में जो कटौती की है, वह एक ऑफर के तहत कुछ समय के लिए है.

SBI का होम लोन हुआ और सस्ता, 6.70 फीसदी से शुरू होगी ब्‍याज दर
हाल ही में एसबीआई ने अपने होम लोन को और सस्ता बना दिया है. बैंक ने होम लोन रेट्स में 0.70 फीसदी तक की छूट देने की घोषणा की है. अब एसबीआई में होम लोन रेट 6.70 फीसदी से शुरू होगी.  यह पेशकश एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है. इस ब्याज दर का लाभ 31 मार्च तक ही लिया जा सकेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top