Automobile

डिलीवरी के पहले ही दिन 1100 ग्राहकों के घरों में पहुंची Renault Kiger, पढ़ें सभी वेरिएंट्स की कीमतें

Renault India ने 3 मार्च 2021 से अपनी नई Renault Kiger सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की देशभर में डिलीवरी शुरू कर दी है।

नई दिल्ली।
Renault India (रेनो इंडिया) ने आधिकारिक रूप से अपनी नई Kiger की बिक्री भारतीय बाजार में शुरू कर दी है। कंपनी ने अपनी पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की डिलीवरी 3 मार्च 2021 से शुरू की है। खास बात यह है कि कंपनी ने पहले ही दिन नई Renault Kiger के 1,100 यूनिट्स की देशभर में डिलीवरी कर दी। बता दें कि कंपनी ने इसे 15 फरवरी 2021 को भारत में लॉन्च किया था। हालांकि, तब Renault ने इसकी डिलीवरी शुरू नहीं की थी।

कंपनी ने अपनी नई Kiger को भारतीय बाजार में 5.45 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया। ग्राहक को इसमें RXE, RXL, RXT और RXZ जैसे चार वेरिएंट्स का विकल्प मिलता है।

Renault Kiger की सभी वेरिएंट्स की कीमतें

Renault Kiger: वेरिएंट्सRXERXLRXTRXZ
Energy MT5.45 लाख रुपये6.14 लाख रुपये6.60 लाख रुपये7.55 लाख रुपये
Easy-R AMT6.59 लाख रुपये7.05 लाख रुपये8.00 लाख रुपये
Turbo MT7.14 लाख रुपये7.60 लाख रुपये8.55 लाख रुपये
X-Tronic CVT8.60 लाख रुपये9.55 लाख रुपये

Renault Kiger में ग्राहकों को 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल या 1.0-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। भारतीय बाजार में यह सबकॉम्पैक्ट एसयूवी 6 कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें कैसपियन ब्लू, रेडियंट रेड, मूनलाइट सिल्वर, प्लेनेट ग्रे, आइस कूल व्हाइट और महोगेनी शामिल हैं।

Renault Kiger: पावर परफॉर्मेंस

  • 3-सिलिंडर, 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन: इसका 999 सीसी का इंजन 5000 आरपीएम 100PS और 2800-3600 आरपीएम पर 160 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
  • 3-सिलिंडर, 1-लीटर पेट्रोल इंजन: इसका 999 सीसी का इंजन 6250 आरपीएम 72 PS और 3500 आरपीएम पर 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड EASY-R AMT का भी विकल्प मिलता है।
  • 3-सिलिंडर, 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन: इसका 999 सीसी का इंजन 5000 आरपीएम 100PS और 2400-4400 आरपीएम पर 152 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन X-Tronic-CVT से लैस है।

Renault Kiger की लंबाई 3,991 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,750 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,600 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2500 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 205 मिलीमीटर है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top