Automobile

2021 रॉयल एनफील्ड Classic 350 जल्द होगी लॉन्च, जानें कितना होगा बदलाव

2021 Royal Enfield Classic 350 में कंपनी Tripper navigation दे सकती है. जिसकी मदद से राइडर को टर्न बाय टर्न का फीचर मिलेगा. आपको बता दें कंपनी ने ये फीचर बीते साल लॉन्च की बाइक Meteor 350 में दिया है.

नई दिल्ली. देश की जानी मानी बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी सबसे पॉपुलर बाइक Classic 350 का अपडेट वर्जन लॉन्च करने वाली है. 2021 2021 Royal Enfield Classic 350 को टेस्टिंग के दौरान कई बार सड़कों पर स्पॉट किया गया है. जिसके बाद से लोगों में उत्सुकता बनी हुई है कि, नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में कितना बदलाव होगा. आइए जानते है नई रॉयल एनफील्ड में कितना बदलाव हो सकता है.

2021 क्लासिक 350 में होगा नया प्लेटफॉर्म यूज – नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में कंपनी नया प्लेटफॉर्म यूज करेगी. इससे पहले इस प्लेटफार्म को Meteor 350 बाइक में यूज किया जा चुका है. ऐसे में नए प्लेटफॉर्म पर क्लासिक 350 पहले के मुकाबले और भी दमदार होगी.

2021 Classic 350 में मिलेगा नया इंजन – नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में कंपनी 349 cc का एयर कूल्ड इंजन देगी. जो मौजूदा क्लासिक 350 के इंजन में आने वाली परेशानी जैसे आवाज और vibration जैसी परेशानियों को दूर करेगा.
2021 Classic 350 में मिलेगा navigation – 2021 क्लासिक 350 में कंपनी Tripper navigation दे सकती है. जिसकी मदद से राइडर को टर्न बाय टर्न का फीचर मिलेगा. आपको बता दें कंपनी ने ये फीचर बीते साल लॉन्च की बाइक Meteor 350 में दिया है.

body panels में होगा बदलाव – कंपनी नई क्लासिक 350 के प्लेटफार्म के साथ इसकी बॉडी में भी बदलाव करने जा रही है. नई बाइक में पहले से बेहतर सीट मिलेगी और अपडेट स्विचर भी मिलेगा.

2021 Royal Enfield Classic 350 की कीमत – रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की मौजूदा समय में एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 1 लाख 61 हजार रुपये है. ऐसे में नई क्लासिक 350 की संभावित शुरुआती कीमत 1 लाख 72 हजार रुपये एक्स शोरूम हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top