FINANCE

SIP में छोटे-छोटे निवेश से तैयार कीजिए बड़ी रकम, और सुरक्षित हो जाएगा आपका भविष्य

Systematic Investment Plan यानी कि SIP आज के दौर में बचत के लिए काफी चलन में है. अगर आपने अभी तक भविष्य के लिए निवेश का प्लान तैयार नहीं किया है तो निवेश करने का ये बिल्कुल सही वक्त है. SIP में आप केवल 500 रुपये से बचत की शुरुआत कर सकते हैं.

दिल्ली: शेयर बाजार (Share Market) के गणित को हर कोई नहीं समझता लेकिन इसका क्रेज कुछ ऐसा है हर कोई इसमें निवेश करना चाहता है. अगर आपके मन में भी कुछ ऐसा ही चल रहा है तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे छोटी-छोटी बचत से आप भविष्य के लिए एक बड़ी रकम तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत भी नहीं है क्योंकि इसे घर बैठे बड़ी आसानी से शुरू किया जा सकता है.

आज से ही कीजिए निवेश की शुरुआत

म्युचुअल फंड में निवेश करने का सबसे सुरक्षित और पॉपुलर तरीका SIP माना जाता है. SIP के जरिए पसंद के म्युचुअल फंड में सुविधा के हिसाब से पैसा निवेश किया जा सकता है. यह प्लान खास तौर से उन लोगों के लिए सबसे बेहतर विकल्प है जो सीधे तौर पर शेयर बाजार (share market) में पैसा लगाने से डरते हैं. सबसे अच्छी बात ये भी है कि SIP में निवेश की शुरुआत 1 हजार रुपये से कम में भी की जा सकती है.

ऑनलाइन खोल सकते हैं SIP 

सबसे पहले आपको किसी म्युचुअल फंड (Mutual Fund) हाउस की वेबसाइट पर विजिट करना होगा. वहां आप अपने पसंद की SIP चुन सकते हैं. इसके लिए पहले आपको  KYC के नियम पूरे करने होते हैं. SIP में निवेश के लिए आपको नए अकाउंट के लिए Register Now लिंक पर जाना होगा. फॉर्म सब्मिट करने से पहले आपको सभी पर्सनल डिटेल और दूसरी जानकारी देनी होंगी. ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड बनाना होगा. इसके अलावा SIP पेमेंट के ऑटो डेबिट के लिए आपको बैंक अकाउंट की डिटेल भी देनी होगी. इसके बाद आप अपने यूजर नेम के साथ लॉगिन करने के बाद अपने पसंद की स्कीम चुन सकते हैं. रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट होने और म्युचुअल फंड हाउस से इसकी पुष्टि होने के बाद SIP शुरु हो जाता है. सामान्य तौर पर SIP शुरू होने में 15 से 40 दिन का वक्त लगता है.

बचत के लिए बहुत फायदेमंद है SIP

SIP इक्विटी या डेट फंड में निवेश शुरु करने वाले ऐसे नए या पुराने निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है जो बाजार के जोखिम को कम करना चाहते हैं. इसके जरिए बिना किसी परेशानी के हम बाजार में छोटी बचत के साथ और आसान किश्तों में भी निवेश कर सकते हैं. एक निश्चित समय के बाद छोटा-छोटा निवेश एक बड़ी रकम बन जाता है जो आपके भविष्य में बहुत काम आता है. एक फायदा ये भी है कि SIP में चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है. मान लीजिए अगर आपने एक साल के लिए 10 हजार रुपये निवेश किए और उस पर 10 फीसदी सालाना के हिसाब से 1000 रुपये का ब्याज आपको मिला तो अगले साल आपका मूलधन 11,000 रुपये हो जाएगा. इसका मतलब ये हुआ का SIP में चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest) भी आपको मिलता है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top