EDUCATION

सरकार का बड़ा फैसला, अब सैनिक स्कूलों में लड़कियों को भी मिलेगा एडमिशन

आपको बता दें कि इस समय देशभर में 33 सैनिक स्कूल हैं. जिनमें अभी तक सिर्फ लड़कों को ही एडमिशन दिया जाता है. इन स्कूलों को सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा संचालित किया जाता है.

नई दिल्ली. देशभर के सैनिक स्कूलों में अब गर्ल्‍स कैडेट्स को भी एडमिशन दिया जाएगा. इस बात का ऐलान केंद्र सरकार ने  10 मार्च को एकेडमिक ईयर 2021-22 के कैलेंडर में किया है. जिसके मुताबिक अब सैनिक स्कूलों में गर्ल्‍स कैडेट्स भी एडमिशन ले सकेंगी.

इस बात की जानकारी बीते दिनों रक्षा राज्‍य मंत्री श्रीपद नाइक भी लोकसभा में दें चुके हैं.  रक्षा राज्‍य मंत्री श्रीपद नाइक ने कहा था कि सैनिक स्कूल छंगछी, मिजोरम में एकेडमिक ईयर 2018-19 में गर्ल्‍स कैडेट के एडमिशन के पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद, अब सरकार ने नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 से सभी सैनिक स्कूलों में लड़कों के साथ लड़कियों को भी एडमिशन देने का फैसला किया है.

आपको बता दें कि इस समय देशभर में 33 सैनिक स्कूल हैं. जिनमें अभी तक सिर्फ लड़कों को ही एडमिशन दिया जाता है. इन स्कूलों को सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा संचालित किया जाता है. हालांकि इस पर रक्षा मंत्रालय का प्रशासनिक नियंत्रण रहता है. सैनिक स्कूलों की स्थापना का मकसद स्टूडेंट्स को कम उम्र से भारतीय सशस्त्र बलों में प्रवेश के लिए तैयार करना है.

MP के इन नवोदय स्कूलों को बदला जाएगा सैनिक स्कूलों में
केंद्र सरकार की तरफ से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित सीहोर और कटनी स्थित जवाहर नवोदय स्कूलों को सैनिक स्कूलों में बदला जाएगा. इसके लिए प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी. सैनिक स्कूल में बदल जाने के बाद इसमें पढ़ने वाले सभी छात्रों को नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) का एग्जाम देना पड़ेगा. 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top