JOB ALERTS

KVS Recruitment 2021: देश भर के केंद्रीय विद्यालय में बिना एग्जाम सेलेक्शन प्रक्रिया शुरू, यहां देखें डिटेल्स; तुरंत करें अप्लाई

केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए बेहतर मौका है. देश भर के विभिन्न केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में PRT, TGT, PGT एवं अन्य टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए अनुबंध के आधार पर भर्ती (KVS Recruitment 2021) की जा रही है.

नई दिल्ली: केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए बेहतर मौका है. देश भर के विभिन्न केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में PRT, TGT, PGT एवं अन्य टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए अनुबंध के आधार पर भर्ती (KVS Recruitment 2021) की जा रही है. इसके लिए (KVS Recruitment 2021) विभिन्न केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya)ने आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी की है. इन पदों (KVS Recruitment 2021) के लिए जो इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे विभिन्न Kendriya Vidyalaya की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

आधिकारिक लिंक्स 

इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट के माध्यम से इस भर्ती (KVS Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं और दिए गए तिथि, समय पर साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार नीचे दिए गए इन लिंक्स पर विजिट करके आधिकारिक नोटिफिकेशन (KVS Recruitment 2021) और इंटरव्यू डेट संबंधी भी चेक कर सकते हैं.

KVS Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां 

KV Mahabubabad Recruitment 2021: 25 मार्च
KV IIT Kanpur Recruitment 2021: 22, 23, 24 मार्च
KV AFS Gurgaon Recruitment 2021: 24 मार्च 2021
KV AFS Chandigarh Recruitment 2021: 22 और 24 मार्च 2021
KV No. 1 Ferozpur Recruitment 2021: 30 और 31 मार्च 2021
KV Saloh Recruitment 2021: 23 मार्च 2021
KV MP Recruitment 2021: 27 मार्च 2021

KVS Recruitment 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता

PGT सभी विषय – उम्मीदवार को 50% अंको के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही 50% अंकों के साथ B.Ed. भी होना चाहिए.
TGT सभी विषय – उम्मीदवार को 50% अंको के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही 50% अंकों के साथ B.Ed. भी होना चाहिए.
PRTs – उम्मीदवारों को 50% अंकों के साथ 12 वीं या समकक्ष और 2 वर्ष / बी.ई.आई.एड / जेबीटी होना चाहिए.

KVS Recruitment 2021 के लिए रिक्ति विवरण 

केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) के इस भर्ती (KVS Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत ग्रेजुएट टीचर, प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, काउंसलर, कोच, नर्स, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर और अन्य रिक्त पदों को भरा जाएगा. स्कूल के नियमों के अनुसार ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया जाएगा.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top