Madhya Pradesh

MP Corona Alert: मप्र में कोरोना का गहराता प्रकोप, 24 घंटे में मिले ढाई हजार से ज्‍यादा संक्रमित, 12 की मौत

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि) MP Corona Alert:। मध्‍य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेशभर में बुधवार को 24 घंटे के भीतर कोरोना के 2546 नए मामले सामने आए हैं। अलग-अलग जिलों में 12 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 3998 हो गई। वहीं कुल संक्रमित 2 लाख 98 हजार हो गए हैं। शुक्रवार को यह आंकड़ा तीन लाख के ऊपर पहुंच सकता है। ऐसे ही मरीज बढ़े तो एक दिन में कोरोना मरीजों 2600 की सर्वाधिक संख्या का रिकार्ड भी एक-दो दिन में टूट सकता है। बुधवार को 25,656 सैंपलों की जांच में इतने मरीज मिले हैं। इस तरह संक्रमण दर 10 फीसद रही। बता दें कि पिछले तीन दिन से प्रदेश में संक्रमण दर 10 फीसद या इससे ज्यादा बनी हुई है। बुधवार को जिन 12 मरीजों की मौत हुई है। उनमें इंदौर और जबलपुर के दो-दो और भोपाल का एक मरीज शामिल है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को सबसे ज्यादा 638 मरीज इंदौर में और इसके बाद 499 मरीज भोपाल में मिले हैं। विभिन्न जिलों में कुल मिलाकर 1573 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

इस साल पहली बार 30 हजार के ऊपर पहुंची एक दिन में सैंपलों की संख्या

इस साल प्रदेश में पहली बार बुधवार को एक दिन में लिए गए सैंपलों की संख्या 30 हजार के ऊपर पहुंची है। बुधवार को रैपिड एंटीजन और आरटी-पीसीआर मिलाकर 30,338 सैंपल लिए गए हैं। हालांकि, इनमें जांच सिर्फ 25,656 सैंपलों की ही हो पाई है। बुधवार की स्थिति में 5885 सैपलों की जांच अटकी थी। ज्यादातर सैंपलों की जांच सरकारी लैब जैसे एम्स, हमीदिया, बीएमएचआरसी आदि में हो रही है। बता दें कि सरकार ने हर दिन 30 हजार सैंपल लेने का लक्ष्य रखा है, लेकिन लक्ष्य बढ़ाने के लिए प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री और मंत्री संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर जांच कराने यानी कांटेक्ट ट्रेसिंग कराने की बात कह चुके हैं, लेकिन इस पर अमल शुरू नहीं होने की वजह से सैंपलों की संख्या नहीं बढ़ रही है। जो लोग सैंपलिंग के लिए पहुंचते हैं, सिर्फ उन्हीं की जांच हो पाती है।

अब तक के रिकॉर्ड

19 सितंबर- एक दिन में सर्वाधिक 2607 मरीज

23 सितंबर- सर्वाधिक 23812 सक्रिय मरीज

16 सितंबर- सर्वाधिक 16.1 फीसद संक्रमण दर

24 सितंबर -एक दिन में सर्वाधिक 45 की मौत

किस जिले में कितने सक्रिय मरीज

जिला सक्रिय मरीज

भोपाल 4372

इंदौर 4208

जबलपुर 1283

रतलाम 652

ग्वालियर 612

बैतूल 506

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top