Haryana

चिंगारी एकादशक को हराकर रोहतक हरियाणा की टीम बनी चैंपियन

पीडीडीयू नगर। दुलहीपुर के बीपी हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान पर चल रहे सद्भावना क्रिकेट लीग के फाइनल में रोहतक हरियाणा ने चिंगारी एकादश को एक विकेट से पराजित कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया

मैन ऑफ द मैच हर्षित रहे जबकि मैन ऑफ द सीरीज उमेश यादव बने। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चिंगारी एकादश वाराणसी ने 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। टीम की ओर से पवन ने छह चौके की मदद से 50, अभिषेक ने चार चौके और दो छक्के की मदद से 51, जबकि रजत ने नौ चौकों की मदद से 58 रन बनाए। रोहतक हरियाणा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शमशेर ने दो, जबकि कमलकांत, ओम और रवि ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहतक हरियाणा की टीम ने 29.4 ओवर 9 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम की ओर से कमलकांत ने पांच चौके और एक छक्के की मदद से 29, विक्रांत ने 42, हर्षित ने 49 रन बनाए। चिंगारी सिगरा एकादश की तरफ से अभिषेक और साहिल ने तीन-तीन जबकि सृजन ने दो विकेट चटकाए। अंपायरिंग सूरज सिंह और दीपक यादव ने की। मैच रेफरी हुसनवाज अहमद रहे। मुख्य अतिथि गीता पटेल और विशिष्ट अतिथि तेज बहादुर पटेल ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। इस मौके पर कल्लू, मल्लू, नवीन, रहमत, सूरत रहे। अध्यक्षता मुकेश पटेल ने, संचालन नवीन पटेल ने और धन्यवाद ज्ञापन शौजब हुसैन ने की।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top