Crime

सुल्तानपुर: सांसद मेनका गांधी की शिकायत पर लखनऊ का युवक गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

Sultanpur News: सुल्तानपुर पुलिस ने सांसद मेनका गांधी की शिकायत पर लखनऊ के चिनहट इलाके में रहने वाले एक शख्स सोनू साहनी को गिरफ्तार किया है.

सुल्तानपुर. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर (एहतोलजही) में सांसद मेनका गांधी (MP Menaka Gandhi) के फर्जी फेसबुक पेज (Fake Facebook Page) पर नौकरी का फर्जी विज्ञापन देना युवक को मंहगा पड़ गया. मेनका गांधी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार ये युवक इस तरह के पेज पर फर्जी नियुक्तियां जारी कर लोगों से पैसे ऐंठता था.

दरअसल फेसबुक पर सुल्तानपुर सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के नाम से फेसबुक पर एक फर्जी पेज बनाया गया था. इसी पेज पर कई दिन पहले लखनऊ के चिनहट का रहने वाले सोनू साहनी नाम के युवक ने कम्पनी में काम करने के नाम पर लड़के-लड़कियों के लिये रिक्तियां निकाली थी. इस बात की जानकारी जब सांसद मेनका गांधी को लगी तो उन्होंने तत्काल पुलिस अधीक्षक को फोन करके इसकी जानकारी दी. साथ ही इस फेसबुक पेज को भी बंद करवाने की बात कही. इसी को लेकर सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने नगर कोतवाली में इस युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी.

सांसद ने किया फोन, फिर सांसद प्रतिनिधि ने दर्ज कराया केस

सांसद मेनका गांधी द्वारा फोन करने के बाद ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया था. आनन-फानन सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार की तहरीर पर रविवार को मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी सुल्तानपुर विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि ये युवक ऐसे फेसबुक पेज पर रिक्तियां निकाल कर बेरोजगार युवक युवतियों से पैसे ऐंठ लेता था. फिलहाल पुलिस कार्यवाही में जुट गई है. वहीं फेसबुक पर पोस्ट डालने के बाद युवक को लग गया कि उसने गलती कर दी है. लिहाजा उसने तत्काल वीडियो जारी कर मांफी भी मांग ली थी और आगे से इस तरह के पोस्ट न डालने की बात कही थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top