NEWS

कोरोना से हाहाकार! 7 दिन में आए 10 लाख केस, जानिए इतने दिनों में कितनी हुई मौत

new corona

कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन बहूत ही तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. हर राज्य में हर शहर में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लोगों को मास्क लगाने, समय-समय पर हाथ धोने और सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए लगातार जागरुक किया जा रहा है

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू है. देश में अब हर दिन संक्रमण के डेढ़ लाख से ज्यादा आ रहे हैं. ऐसा ही चलता रहा तो कुछ दिनों में दो लाख से ज्यादा केस भी आ सकते हैं. कोरोना की दूसरी लहर ने ऐसी तबाही मचाई है कि पिछले 7 दिनों में 10 लाख नए मामले दर्ज हुए हैं. इससे पहले 10 दिनों में 10 लाख केस बढ़ रहे थे. चिंता की बात यह है कि नए मामलों के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. पिछले सात दिनों में 5908 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवा दी है.

7 दिनों का कोरोना चार्ट

  • 13 अप्रैल- 184372 केस, 1027 मौत
  • 12 अप्रैल- 161736 केस, 879 मौत
  • 11 अप्रैल- 168912 केस, 904 मौत
  • 10 अप्रैल- 152879 केस, 839 मौत
  • 9 अप्रैल- 145384 केस, 794 मौत
  • 8 अप्रैल- 131968 केस, 780 मौत
  • 7 अप्रैल- 126789 केस, 685 मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1 लाख 84 हजार 372 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 38 लाख 73 हजार 825 हो गए. वहीं 1027 मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 1 लाख 72 हजार 85 हो गई.

बिहार-यूपी में सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज
इस समय कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं लेकिन वहां कोरोना काफी धीरे-धीरे बढ़ रहा है. मौजूदा समय में कोरोना सबसे ज्यादा तेजी से बिहार में फैल रहा है. बिहार में 22.47 प्रतिशत की तेजी से कोरोना फैल रहा है और लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. वहीं दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश है जहां 20.01 प्रतिशत की तेजी से कोरोना वायरस अपना असर दिखा रहा है. तीसरे स्थान पर ओडिशा है जहां कि कोरोना फैलने का दर 15.73 प्रतिशत है.

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना फैलने के मामले में चौथे स्थान पर है. दिल्ली में कोरोना 14.78 प्रतिशत की दर से फैल रहा है. जबकि आदीवासी बाहुल्य राज्य झारखंड में भी कोरोना काफी तेजी से पैर फैला रहा है. यहां 14.70 प्रतिशत की दर से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top