MUST KNOW

अगर आपने भी खुलवा रखा है जनधन खाता तो SBI दे रहा 2 लाख रुपये का फायदा, जानें कैसे

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI (State Bank of India) जनधन खाताधारकों को बड़ी सुविधा दे रहा है. अगर आपने भी जनधन अकाउंट खुलवा रखा है या फिर खुलवाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी जरूरी है.

नई दिल्ली: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की खास सुविधाएं देता है. अगर आपने स्टेट बैंक (State Bank Of India) में जनधन खाता खुलवा रखा है तो यह आपके लिए बड़े फायदे की खबर है. बता दें बैंक अपने जनधन खाताधारकों (SBI Jandhan Account) को 2 लाख रुपये तक का फायदा दे रहा है. बैंक ने ट्वीट करने इस बारे में ग्राहकों को जानकारी दी है.

आपको बता दें बैंक की ओर से जनधन ग्राहकों को SBI Rupay Jandhan Card की सुविधा दी जाती है. इस कार्ड पर बैंक ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर की सुविधा दे रहा है. रुपे कार्ड (Rupay Card) की मदद से आप खाते से पैसे निकाल सकतें हैं और खरीदारी भी कर सकते हैं.

Read more:अगर आपके मोबाइल फोन में सेव हैं बैंकिंग डिटेल्स तो तुरंत डिलीट कर डालें, वर्ना खाली हो सकता है अकाउंट

SBI ने किया ट्वीट
SBI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि अगर आप एसबीआई रुपे जनधन कार्ड के लिए आवदेन करते हैं तो आपको 2 लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा. आपको बता दें इस सरकारी खाते के तहत ग्राहकों को कई खास सुविधाएं मिलती है. बैंक की ओर से ग्राहकों को रुपे कार्ड की सुविधा भी दी जाती है, जिसके तहत आप पैसे निकाल सकते हैं.

Read more:चंद मिनटों में ऑनलाइन बनवाया जा सकता है Pan Card, यह है स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

जनधन खाते के फायदे-
>> 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा
>> 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर
>> 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योगयता शर्ते पूरी होने पर मिलता है.
>> डिपॉजिट पर ब्याज मिलता है.
>> खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है.
>> जन धन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है या खरीददारी कर सकता है.
>> जनधन खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है.
>> जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा.
>> देश भर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा
>> सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है.

इस तरह ओपन करवाएं अकाउंट
अगर आप अपना नया जनधन खाता खोलना चाहते हैं तो नजदीकी बैंक में जाकर आसानी से ये काम कर सकते हैं. इसके लिए बैंक में आपको एक फॉर्म भरना होगा. उसमें नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि की जानकारी देनी होगी.

इन डॉक्युमेंट की मदद से खोलें खाता
आधार कार्ड या पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस या PAN कार्ड, वोटर कार्ड, NREGA जॉब कार्ड, अथॉरिटभ्कि से जारी लेटर, जिसमें नाम, पता और आधार नंबर लिखा हो, गजेटेड आफिसर द्वारा जारी लेटर जिसपर खाता खुलवाने का अटेस्टेड फोटो लगा हो.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top