Haryana

लॉकडाउन की ओर बढ़े हरियाणा के कदम:अब शाम 6 बजे बंद हो जाएंगे बाजार; गैरजरूरी आयोजनों पर भी रोक, SDM की परमिशन के बिना नहीं होंगे कार्यक्रम

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। नए आदेश जारी करके सरकार ने संकेत दिए हैं कि प्रदेश लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है। क्योंकि नए आदेशों के तहत अब बाजार शाम को 6 बजे ही बंद हो जाएंगे, ताकि भीड़ जमा न हो। गैर-जरूरी समारोहों व आयोजनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं अब कोई भी कार्यक्रम करने के लिए SDM की अनुमित अनिवार्य होगी।

प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने यह आदेश जारी किए। उन्होंने ट्वीट करके भी इन आदेशों की जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोग कोरोना के लक्षण दिखने के बावजूद जांच न करवाकर इधर-उधर से दवा लेकर खा रहे हैं। इससे संक्रमण ज्यादा फैल रहा है। इसलिए अब जिसको भी कोरोना के लक्षण नजर आते हैं और अगर वह किसी प्राइवेट डॉक्टर के पास जाता है तो डॉक्टर इलाज करने से पहले उसकी कोरोना जांच करवाएं।

Read More:-दिल्ली में लॉकडाउन से हरियाणा में कारोबार प्रभावित, कच्‍चे माल की किल्‍लत से काम हो रहे ठप

रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही इलाज करें। यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो मरीज को कोरोना अस्पताल भेजें। मंत्री विज ने यह भी साफ किया कि आदेशों का सख्ती से पालन अनिवार्य है। कोताही बरतने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि हरियाणा में बुधवार को 9623 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं 45 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इसके साथ ही 3928 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top