MUST KNOW

खत्म हुए पुराने नियम, बस एक दस्तावेज और मिल जाएगा LPG गैस कनेक्शन

अगर आप एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas cylinder ) ले रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. अब एक दस्तावेज पर दिखाकर आप गैस कनेक्शन ले सकते हैं. पहले नियम था कि जिन लोगों के पास कोई एड्रेस प्रूफ न हो, उन्हें रसोई गैस (LPG) सिलेंडर न दें.

नई दिल्ली: अगर आप एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas cylinder ) ले रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. अब एक दस्तावेज पर दिखाकर आप गैस कनेक्शन ले सकते हैं. पहले नियम था कि जिन लोगों के पास कोई एड्रेस प्रूफ न हो, उन्हें रसोई गैस (LPG) सिलेंडर न दें. लेकिन अब आप बिना एड्रेस प्रूफ (Address proof) दिए भी LPG cylinder ले सकते हैं. 

Read more:कोरोना काल में नहीं पड़ेगी बैंक जाने की जरूरत, SBI समेत कई बड़े बैंक दे रहे ATM पर ये सुविधाएं

जानें, क्या है केंद्र सरकार की योजना?
केंद्र सरकार के मुताबिक, सरकार प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना के तहत दो साल में 1 करोड़ से ज्यादा फ्री में LPG कनेक्शन देगी. सरकार का लक्ष्य सभी गरीब परिवारों को मुफ्त LPG कनेक्शन देना है. सरकार बिना रेजिडेंस प्रूफ के LPG कनेक्शन दे रही है. इसके अलावा, लोगों को अपने पड़ोस के 3 डीलरों से एक रिफिल सिलेंडर लेने का विकल्प भी मिलेगा.

Read more:चोरी या खो गया है Aadhaar Card तो न हों अब परेशान, घर बैठे मिल जाएगा नया, जानिए आसान तरीका

क्या बोले  पेट्रोलियम मंत्री?
सेंटर फार स्ट्रेटजिक एण्ड इंटरनेशनल स्टडीज (सीएसआईएस) के कार्यक्रम में पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान ने कहा कि हम एक उभरती अर्थव्यवस्था हैं. की विकसित अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले हमारी प्राथमिकताएं, हमारी रणनीति अलग है. 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top