Jammu and Kashmir

कोविड-19 महामारी की वजह से रुका अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन

जम्मू. अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन के लिए होने वाली वार्षिक यात्रा के लिए पंजीकरण बृहस्पतिवार को कोविड-19 के हालात की वजह से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिये गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

बालटाल और चंदनवाड़ी मार्गों से होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण क्रमश: एक अप्रैल और 15 अप्रैल से शुरू हुए थे. 56 दिन की यह यात्रा पहलगाम और बालटाल मार्गों से 28 जून से आरंभ होगी और इसका समापन 22 अगस्त को होगा.

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने बृहस्पतिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘देश में कोविड के कारण बने हालात के मद्देनजर तथा सभी एहतियाती उपायों की आवश्यकता को देखते हुए श्री अमरनाथ जी यात्रा के लिए पंजीयन को अस्थायी तौर पर निलंबित किया गया है.’

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के सीईओ नीतीश्वर कुमार ने कहा कि परिस्थितियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और हालात सुधरने पर पंजीकरण पुन: आरंभ किए जाएंगे.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top