MUST KNOW

जरूरी खबर…अगर आपके पास नहीं है यह 4 डिजिट का कोड तो नहीं मिलेगा LPG Cylinder! जानें आखिर क्यों?

इंडियन ऑयल (IOC)) ने ट्वीट करके DAC नंबर और इसके फायदे के बारे में बताया है. जब भी आप अपने घर पर सिलेंडर मंगवाते हैं तो आपको इन नंबर की जरूरत पड़ती है. आइए आज हम आपको इस नंबर के बारे में डिटेल में बताते हैं…

नई दिल्ली: अगर आपके भी घर में इंडेन का रसोई गैस सिलेंडर इस्तेमाल होता है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. इंडियन ऑयल अपने ग्राहकों के लिए एक तरह की खास सुविधाएं देती है. कंपनी ने ट्वीट करके अपने ग्राहकों को डीएसी के बारे में जानकारी दी है. क्या आप जानते हैं कि क्या होता है ये DAC नंबर और इसके क्या फायदे हैं… जब भी आप अपने घर पर सिलेंडर मंगवाते हैं तो आपको इन नंबर की जरूरत पड़ती है. आइए आज हम आपको इस नंबर के बारे में डिटेल में बताते हैं-

बता दें इस नंबर के जरिए ही आपका सिलेंडर घर पर डिलीवर होता है. इस नंबर की जरूरत सिलेंडर को रिफिल कराने के लिए होती है. इस नंबर से आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं. इस नंबर के बिना आपका सिलेंडर नहीं मिलता है तो यह एक बहुत ही जरूरी नंबर है.

Read more:खत्म हुए पुराने नियम, बस एक दस्तावेज और मिल जाएगा LPG गैस कनेक्शन

IOC ने किया ट्वीट
इंडियन ऑयल ने ट्वीट करके इस नंबर के बारे में जानकारी दी है. कंपनी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘क्या आप जानते हैं जब भी आप इंडेन सिलेंडर के रिफिल के लिए बुक करते हैं तो हमेशा एक यूनिक DAC जनरेट होता है? डिलिवरी प्रोसेस को पूरा करने के लिए डीएसी डिलिवरी ब्वॉय को यह कोड बताएं. आपकी बेहतर सेवा में हमारी मदद करें.’

Read more:अब गर्मी से मिलेगा छुटकारा, आ गया कपड़ों के अंदर पहनने वाला नया AC

क्या है यह DAC कोड?
DAC का पूरा नाम डिलिवरी ऑथेंटिकेशन कोड है जब आप सिलेंडर की बुकिंग करते हैं तो आपको SMS के जरिए एक नंबर मिलता है. इस नंबर का इस्तेमाल ओटीपी की तरह किया जाता है. जब कोई आपके घर पर सिलेंडर देने आता है तो आपको यह कोड उस व्यक्ति को बताना होता है. यह 4 डिजिट का कोड होता है. इसको ग्राहकों के फोन पर एसएमएस के जरिए भेज दिया जाता है.

आखिर क्या हैं इस कोड के फायदे?
अगर ग्राहकों के पास यह कोड नहीं होगा तो आपको सिलेंडर नहीं मिल पाएगा. कोड मिलने के बाद ही आपको सिलेंडर मिलेगा. बता दें इस कोड की वजह से सप्लायर इसको ब्लैक में नहीं बेच पाते हैं. आपके सिलेंडर की डिलीवरी के समय यह कोड आपको मिल जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top