Maharashtra

पाबंदियां बेअसर? महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 66,191 नए केस, 24 घंटे में 832 लोगों की मौत

Coronavirus in Maharashtra: राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो नागपुर में पिछले 24 घंटे में 87 लोगों की मौत हुई है और 7,771 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 5,130 लोग इलाज पाकर स्वस्थ हुए हैं.

नई दिल्ली. महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 66,191 मामले सामने आए और पिछले 24 घंटे में 832 लोगों की मौत दर्ज की गई है. हालांकि इसी दौरान 61,450 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. राज्य में एक्टिव केस 6,98,354 हैं, जबकि 35,30,060 लोग इलाज पाकर स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में संक्रमण के चलते 64,760 लोगों की मौत हुई है. दूसरी मुंबई में कोरोना वायरस के 5,542 नए मामले सामने आए हैं, पिछले 24 घंटों में 8,478 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 64 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में वायरस संक्रमण के 75,740 एक्टिव केस हैं, जबकि कुल 5,37,711 लोग इलाज पाकर स्वस्थ हुए हैं. संक्रमण के चलते मायानगरी में 12,783 लोगों की मौत हुई है.

राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो नागपुर में पिछले 24 घंटे में 87 लोगों की मौत हुई है और 7,771 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 5,130 लोग इलाज पाकर स्वस्थ हुए हैं. नागपुर जिले में संक्रमण के कुल मामले 3,74,188 हैं, जबकि 2,89,696 लोग इलाज पाकर स्वस्थ हुए हैं. कुल एक्टिव केस की संख्या 77,556 है. जिले में वायरस संक्रमण के चलते 6,936 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार ने लॉकडाउन की तरह पाबंदियां लगा रखी हैं और केवल इमरजेंसी सेवाओं को संचालन की अनुमति दी गई है.

Read more:महाराष्ट्र में आज रात 8 बजे से 1 मई तक होगी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां, जानें क्या रहेगा खुला और क्या बंद?

महाराष्ट्र में कोरोना का मुफ्त टीकाकरण
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार 45 वर्ष से कम उम्र के वयस्क नागरिकों को निशुल्क कोविड -19 रोधी टीका लगवाने के लिए वैश्विक टेंडर निकालेगी. पत्रकारों से बातचीत करते हुए मलिक ने कहा कि टीकाकरण अभियान एक मई से शुरू होगा और इसके लिए राज्य सरकार के कोष का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा, “किफायती और गुणवत्ता पूर्ण टीका खरीदने के लिए वैश्विक टेंडर निकाला जाएगा.”
मलिक ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के टीकाकरण की शुरुआत करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा, “यह स्पष्ट है कि केंद्र 45 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिए टीकाकरण प्रदान नहीं करेगा और यह राज्यों द्वारा किया जाएगा.” मंत्री ने कहा कि कोविशील्ड टीका केंद्र को 150 रुपये प्रति इंजेक्शन पर उपलब्ध होगा, जबकि राज्य सरकार के लिए निर्धारित दर 400 रुपये प्रति खुराक है और निजी अस्पतालों में यह 600 रुपये प्रति खुराक है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top