TECH

JioFiber, BSNL, Airtel: ये हैं 100Mbps स्पीड वाले 5 बेस्ट प्लान, कम कीमत में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

jio-postpaid-is-here-with-new-rs-199-plan-offering-25gb-data-and-other-benefits

आज हम आपको 5 बेहतरीन ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको 100 mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है.

कोरोना महामारी (Coronavirus) के आने के बाद से ही इंटरनेट सेवा (Internet service) का इस्तेमाल 10 गुना ज्यादा बढ़ गया है. कोरोना के चलते ज्यादातर स्कूल,कॉलेज और दफ्तर सभी बंद पड़े हैं. ऐसी स्तिथि में लोग इंटरनेट के ज़रिए ही अपने दफ्तर का काम और स्कूल,कॉलेज की पढ़ाई इतियादी कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में हर वयक्ति अपने घर में अच्छे ब्रॉडबैंड कनेक्शन की मांग करता है ताकि काम को तेज़ और बेहतर तरीके से किया जा सके. आज हम आपको 5 बेहतरीन ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको 100 mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है.

Airtel 799 प्लान: Airtel XStream का ये प्लान 799 रुपये में आपको 100 mbps की स्पीड और अनलिमिटेड इंटरनेट देता है. इसके साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है. इस प्लान में आप Wynk Music ,Airtel XStream और Shaw Academy को एक्सेस भी कर सकते हैं

Jio Fibre 699 ब्रॉडबैंड प्लान: जियो फाइबर का ये प्लान 699 रुपये में आपको 100 mbps की स्पीड और अनलिमिटेड इंटरनेट देता है. जियो फाइबर का 6 महीने का प्लान 4194 रुपये में और एक साल का प्लान 8388 रुपये में आता है, जिसमें अनलिमिटेड कालिंग और अनलिमिटेड  इंटरनेट की सुविधा मिलती है. 699 वाले इस प्लान में किसी भी OTT सेवा की सुविधा नहीं मिलती.
Excitel 699 ब्रॉडबैंड प्लान: Excitel का ये ब्रॉडबैंड प्लान 699 रुपये में 100 mbps की स्पीड और अनलिमिटेड इंटरनेट देता है. Excitel का सालाना प्लान 4,799 रुपये में आता है,जिसमे आपको प्रतिमाह सिर्फ 399 रुपये देने होंगे.\

BSNL भारत फाइबर 799 प्लान: BSNL भारत फाइबर के ब्रॉडबैंड प्लान 799 रुपये में 100 mbps की स्पीड और 3300 GB या 3.3 TB का डेटा मिलता है. लिमिट खत्म हो जाने पर इंटरनेट स्पीड घटकर 2 Mbps तक हो जाती है.

Tata Sky 950 ब्रॉडबैंड प्लान: टाटा Sky के 950 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 100 mbps की स्पीड और अनलिमिटेड इंटरनेट की सेवा मिलती है. इसका 3 महीने का प्लान  2,400 रुपये, 6 महीने का प्लान 4,500 रुपये और 1 साल का प्लान 8,400 रुपये  में आता है. इन तीनो प्लान में 100 mbps की स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलता है.Tata Sky के ये प्लान्स मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में उपलब्ध हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top