Automobile

छोटी कारों पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट, होगी 52 हजार रुपये तक की बचत, शुरुआती कीमत महज 2.99 लाख रुपये

इंडियन मार्केट में हैचबैक कारों की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो मेंटनेंस के चलते ज्यादातर लोग अपने पहली कार के तौर पर भी इन छोटी कारों को पसंद करते हैं। यदि आप भी एक किफायती हैचबैक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतर मौका है। इस मई महीने में Maruti से लेकर Hyundai तक कई कंपनियां अपनी छोटी कारों डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। तो आइये जानते हैं इन डिस्काउंट के बारे में – 


Maruti Alto: मारुति सुजुकी की इस सबसे सस्ती कार में कंपनी ने 796 cc की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है, जो कि 48PS की पावर और 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। कंपनी के Arena डीलरशिप द्वारा बेची जाने वाली Alto पर इस मई महीने में आप पूरे 32,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस कार की खरीद पर 17,0000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

Hyundai Santro: हुंडई इस मार्च महीने में अपनी सबसे सस्ती एंट्री लेवल कार Santro पर भारी छूट ऑफर कर रही है। मई महीने में इस कार की खरीद पर आप पूरे 35,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसमें कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस और कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी शामिल हैं। इसमें कंपनी ने 1.1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है, जो कि 69PS की पावर और 99Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। 


कीमत: 4.73 लाख रुपये से लेकर 6.41 लाख रुपये
माइलेज: 20 किलोमीटर प्रतिलीटर


Renault Kwid: ये कार 0.8 लीटर और 1.0 लीटर की क्षमता के दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। इस महीने आप इस कार की खरीद पर पूरे 52,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार नई Renault Kwid के चुनिंदा मॉडलों पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। वहीं ग्राहकों को 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है। इसके अलावा ऑन्लाइन बुकिंग करने पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। 

कीमत: 3.18 लाख रुपये से लेकर 5.39 लाख रुपये
माइलेज: 20 से 22 किलोमीटर प्रतिलीटर

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top