Uttar Pradesh

लखनऊ में शुरू हुई ऑटो एंबुलेंस सेवा, 24 घंटे Corona मरीजों को मिलेगी फ्री में सुविधा, हेल्पलाइन नंबर जारी

सेवा के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) 24 घंटे मदद मिलेगी. हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं: 7307574739, 9956899866 व 9415756308 हैं.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus in Uttar Pradesh) की दूसरी लहर का कहर लगातार जारी है. हर दिन कोरोना के हजारों की तादात में नए मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ (Lucknow) में मंगलवार को थ्री व्हीलर्स ऑटो एंबुलेंस की सेवा की शुरुआत हो गई है. यह सेवा कोरोना मरीजों को मुफ्त दी जाएगी. इस सेवा को स्प्रेड इस्माइल संस्था की पहल पर थ्री व्हीलर ऑटो यूनियन के सहयोग से शुरू किया गया है. सेवा के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) 24 घंटे मदद मिलेगी. हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं: 7307574739, 9956899866 व 9415756308 हैं.

स्प्रेड इस्माइल संस्था के मुताबिक ऑटो में ऑक्सीजन, पीपीई किट में ड्राइवर, सैनिटाइजर और ऑनलाइन डॉक्टर कंसल्टेशन की सुविधा मौजूद है. वहीं हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके ऑटो एम्बुलेंस मंगाई जा सकती है. यूनियन का कहना है कि एम्बुलेंस की कमी और मनमाने किराए को देखते हुए फ्री ऑटो एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है.

Corona मरीजों को मिलेगी फ्री में सुविधा

यूपी में कोरोना संक्रमण कुछ कम होता नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटों पर नजर डाली जाए तो 20,463 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 306 लोगों ने इस महामारी के आगे दम तोड़ दिया है. अब सक्रिय मामलों की संख्या 2,16,057 हो गई है. एक दिन में करीब 29,358 कोरोना संक्रमण से जंग जीत कर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 1154 नए संक्रमित, 3229 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके है, जबकि 23 लोगों की मौत हो गई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top