EDUCATION

Scholarship: जानिए, किसी यूनिवर्सिटी में छात्रों को मिल रहे हैं 5000 रुपये

कोरोना काल में जहां सबकुछ की स्थिति काफी खराब चल रही है. तो कुछ छोटी-छोटी बातें खुशी देती है. जैसे इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय  ने मेधावी छात्रों को मेरिट स्कॉलरशिप दे रही है.   शैक्षिक सत्र 2019-20 में अच्छे नंबर्स पाने वाले छात्रों को ये सुविधा मिलेगी.

नई दिल्ली: कोरोना काल में जहां सबकुछ की स्थिति काफी खराब चल रही है. तो कुछ छोटी-छोटी बातें खुशी देती हैं. जैसे इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय  ने मेधावी छात्रों को मेरिट स्कॉलरशिप दे रही है.   शैक्षिक सत्र 2019-20 में अच्छे नंबर्स पाने वाले छात्रों को ये सुविधा मिलेगी. इसके अलावा गरीब छात्रों को बुक स्कॉलरशिप भी दी जाएगी. आइए जानते हैं डिटेल…

700 छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले स्नातक, परास्नातक, एलएलबी एवं व्यावसासिक पाठयक्रम के छात्रों ने इसके लिए आवेदन किया है. खास बात है कि इसमें वे छात्र शामिल हैं, जिन्हें 60 फीसदी से अधिक नंबर्स मिले हैं. इसके तहत 400 स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप मिलेगी. वहीं, इसके अलावा बुक स्कॉलरशिप भी दी जाएगी. 

Read more:नीट पीजी 2021: चार महीने के लिए स्थगित, कोविड वार्ड में कार्य करने पर मिलेगी यह विशेष सुविधा

मिलेंगे 5000 रुपये
बता दें कि इसके लिए यूनिवर्सिटी ने 20 लाख रुपये का बजट तय किया है. ऐसे में जिन छात्रों का चयन स्कॉलरशिप के लिए किया गया है, उन्हें 5000 रुपये दिए जाएंगे. हालांकि, इसके शर्त है कि छात्र को सरकार से कोई भी अन्य स्कॉलरशिर ना मिल रही हो. इसके अलावा बुक स्कॉलरशिप के तहत 2लाख रुपए आवंटित किए गए हैं. ताकि छात्र गरीब छात्र किताबें खरीद सकें. 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top