Automobile

इस बेस्ट सेलिंग बाइक ने बाजार में मचा रखी है धूम! Royal Enfield की सबसे सस्ती बुलेट को दे रही टक्कर

ऑटोमोबाइल कंपनियों कोरोना की पहली लहर से लड़ ही रही थी की कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक देकर चुनौतियां और बढ़ा दी हैं. फिलहाल सभी वाहन निर्माता कंपनियों की हालत में सुधार आने लगा है.

नई दिल्ली. कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते पिछले साल ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए खासा चुनौतियों भरा रहा. वाहनों के निर्माण से लेकर वाहन की बिक्री तक असर देखने को मिला था. ऑटोमोबाइल कंपनियों कोरोना की पहली लहर से लड़ ही रही थी की कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक देकर चुनौतियां और बढ़ा दी हैं. फिलहाल सभी वाहन निर्माता कंपनियों की हालत में सुधार आने लगा है.

कोरोना महामारी के चलते पिछले साल 2020-21 में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के वाहनों की बिक्री भी प्रभावित हुई है. इस दौरान कंपनी की बिक्री में 6.15 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. रॉयल एनफील्ड ने बीते वित्तीय वर्ष में 5,72,438 यूनिट्स की बिक्री की है जो की 2019-2020 के मुकाबले में 37,494 यूनिट्स कम है. 2020-21 में भी क्लॉसिक 350 कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक बनी रही.

2020-21 में क्लॉसिक 350 बाइक की कुल 3,61,140 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो की 2019-20 के मुकाबले तकरीबन 9.29% कम है. 2019-20 में कंपनी ने क्लॉसिक 350 बाइक के कुल 3,98,144 यूनिट्स की बिक्री की थी. वहीं, 2020-21 में रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक बुलेट के 98,008 यूनिट्स और इलेक्ट्रा मॉडल के कुल 50,579 यूनिट्स की बिक्री हुई है.

Read more:ये है दिल्ली का वो बाजार जहां 1 लाख रुपये की बाइक मिलती है 30 हजार रुपये में

पिछले साल नवंबर में रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई क्रूजर बाइक Meteor 350 को लॉन्च किया था. कंपनी अब तक Meteor 350 बाइक के 38,893 यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है. रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक को थंडरबर्ड के रिप्लेसमेंट के तौर पर पेश किया है, ये देश की सबसे किफायती क्रूजर बाइक्स में से एक है. इसी प्रकार 2020-21 में रॉयल एनफील्ड की एड्वेंचर बाइक हिमालयन के 13,562 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी बाइक्स के कुल 10,256 यूनिट्स बेचे गए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top