Punjab

Smuggling In Ludhiana: लुधियाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब व गांजा तस्करी करते कई गिरफ्तार

लुधियाना, जेएनएन। Smuggling In Ludhiana: शराब व गांजे की शहर में तस्करी कर रहे आरोपितों को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया है। पहले मामले में थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस ने अपने घर के बाहर शराब रखकर बेच रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम इस्लामगंज निवासी विक्की है। पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपित शराब बेचता है। पुलिस ने उसके घर पर छापामारी की और आरोपित को गिरफ्तार कर 5 पेटियां शराब बरामद की।

वहीं दूसरे मामले में थाना हैबोवाल की पुलिस ने जसियां रोड निवासी मोहिताब सिंह को 12 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को नामजद कर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं तीसरे मामले में थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस ने एक्टिवा पर शराब लेकर जा रहे बस्ती जोधेवाल निवासी अजीत कुमार को नाकाबंदी के दौरान धर दबोचा। पुलिस के अनुसार आरोपित अपनी एक्टिवा पर शराब लेकर जा रहा था। जिसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 बोतल शराब बरामद हुई।

थाना मोती नगर की पुलिस ने गांजा व नशीले पाउडर के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम अशफाक आलम व सोमनाथ है। पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि आरोपित घोड़ा कॉलोनी के पास नशीले पाउडर व गांजा की पुड़िया बनाकर बेचते हैं। पुलिस ने छापामारी कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से 300 ग्राम गांजा व 6 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top