EDUCATION

केंद्रीय शिक्षा मंत्री कल करेंगे 15वीं अटल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोगाम को लाॅन्च, यहां पढ़ें पूरी अपडेट

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ (Education Minister Ramesh Pokhriyal ‘Nishank) एआईसीटीई द्वारा 17 मई को आयोजित अटल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) कैलेंडर (ATAL faculty development programme (FDP) calendar) को लॉन्च करेंगे। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (ATAL faculty development programme (FDP) calendar) ने एक ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है।

वहीं शिक्षा मंत्रालय की तरफ से भी इस संबंध में ट्विटर पर एक पोस्ट किया गया है। 

ट्वीट के अनुसार शिक्षा मंत्री कल यानी कि 17 मई 2021 को दोपहर 3.30 बजे 15वें अटल ऑनलाइन संकाय विकास कार्यक्रम 2021-22 के शुभारंभ और उद्घाटन में भाग लेंगे। AICTE के मुताबिक अकादमी ने साल 2019-20 में 185 ऑफ़लाइन एफडीपी और 2020-21 में 948 ऑनलाइन एफडीपी आयोजित किए हैं और पूरे देश में 1 लाख से अधिक संकाय सदस्यों को प्रशिक्षित किया है। कोविड-19 के मद्देनजर अकादमी ने 2021-22 के लिए 971 कार्यक्रमों को ऑनलाइन संचालित करने की योजना बनाई है। परिषद ने कहा कि एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल सहस्रबुद्धे, उपाध्यक्ष प्रोफेसर एम पी पूनिया, सदस्य सचिव प्रोफेसर राजीव कुमार और अटल अकादमी के निदेशक डॉ आरके सोनी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top