SOCIAL NETWORKING

Facebook से कोई कर रहा आपको ट्रैक, कर लें ये Settings, रहेंगे सुरक्षित

नई दिल्ली: Facebook न सिर्फ लोगों से जुड़ने और पोस्ट शेयर करने का एक प्लेटफॉर्म है. बल्कि इस पर लोगों की प्रोफाइल भी मौजूद होती है, जिसके जरिए किसी व्यक्ति के बारे में कई तरह की जानकारी इकट्ठा की जा सकती है. Facebook के जरिए पिछले कुछ सालों में कई डाटा लीक के मामले सामने आए हैं. यही नहीं, Facebook आपकी डेली एक्टिविटी को भी ट्रैक करते रहता है. हम आपको Facebook App और वेबसाइट में आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिसके जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आपकी एक्टिविटी को ट्रैक नहीं कर पाएगा.

Facebook App में ये करें सेटिंग्स में बदलाव
-अपने Facebook ऐप को मैनेज करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाना होगा. सेटिंग्स में आपको स्क्रॉल करके ‘Apps’ पर जाना होगा
– इसके बाद आपको अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल हुए ऐप्स में से Facebook ऐप पर जाना होगा
– App पर क्लिक करके परमिशन वाले टैब पर टैप करना होगा
-परमिशन वाले विकल्प में अगर आपने ऐप को अपने स्मार्टफोन के कैमरे, कैलेंडर, कॉन्टैक्ट्स आदि में से किसी को परमिशन दिया होगा तो वो वहां दिखेगा
-आप ऐप को दिए गए परमिशन को हटा सकते हैं, जिसके बाद Facebook ऐप आपके स्मार्टफोन का कोई भी डेटा कलेक्ट नहीं कर सकेगा.

Read More:-Facebook पर कौन कर रहा है आपकी जासूसी? इस तरह से करें पता

फेसबुक एक्टिविटी
-App में लॉग-इन करने के बाद दाहिनी तरफ बने हुए तीन लाइन पर टैप करें और स्क्रॉल करके सेटिंग्स में जाएं.
-सेटिंग्स पर टैप करने के बाद एक नया विंडो ओपन होगा जहां पर आपको नीचे स्क्रॉल करने पर ‘Off-Facebook Activity’ का विकल्प दिखाई देगा.
-Off-Facebook Activity पर टैप करें. टैप करने के बाद आपने Facebook पर जो भी स्क्रॉल किया होगा वो दिखाई देगा. इसे हटाने के लिए आपको नीचे दिए गए ‘Clear History’ पर टैप करना होगा.
-टैप करने के बाद आपके अब तक के सभी एक्टिविटी हट जाएंगे. अगर, आप चाहते हैं कि Facebook आपकी एक्टिविटी को आगे भी ट्रैक न करे तो आपको ‘more options’ पर टैप करना होगा.

Read More:-Facebook पर किसने देखा आपका प्रोफाइल? बिना थर्ड पार्टी ऐप के आसानी से कर सकते हैं पता
-More options’ पर टैप करते ही आपको ‘manage future activity’ का विकल्प मिलेगा.
-इस पर टैप करते ही एक नया विंडो ओपन होगा. नए विंडो में नीचे की तरफ फिर से ‘manage future activity’ पर टैप करना होगा.
-नए विंडो में सबसे पहले ऑप्शन Future off facebook activity के टूगल को ऑफ करना होगा. डिफॉल्ट में यह ऑन रहता है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top