Himachal Pradesh

हिमाचल: पुल से नीचे नाले में जा गिरा मालवाहक वाहन, तीन लोग लापता

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में हुए हादसे में तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन ने इनकी तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया है। फिलहाल अभी इनका पता नहीं चल पाया है। नाले के तेज बहाव में तीनों के बहने की आशंका है।

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के तीसा क्षेत्र में एक मालवाहक वाहन एचपी-44/2894 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिन गुरुवार को चालक वाहन को लेकर तरेला गया था। रात को चालक मालवाहक वाहन को खाली करवाने के बाइ बैरागढ़ में रूक गया तथा सुबह लौटते हुए यह हादसा पेश आया। अज्ञात कारणों के चलते वाहन पुल से करीब 500 मीटर नीचे तीसा नाले में जा गिरा।

सूत्रों के अनुसार चालक के अलावा दो अन्य लोग भी वाहन में सवार बताए जा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक तीनों सवारों की तलाश जारी है। वहीं पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण इन लोगों की तलाश करना चुनौती बना हुआ है। एसपी अरुल कुमार ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि लापता लोगों की तलाश जारी है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top