MUST KNOW

PAN-Aadhaar Link: अबतक नहीं किया लिंक तो देना होगा जुर्माना, जानिए आसान तरीका

PAN-Aadhaar Link: अगर आपने Pan card – Aadhaar को अबतक लिंक नहीं किया है तो फटाफट कर लें, इसकी आखिरी तारीख का इंतजार न करें, क्योंकि अगर आप चूक गए तो भारी पड़ सकता है.

नई दिल्ली: PAN-Aadhaar Link: अगर आपने Pan card – Aadhaar को अबतक लिंक नहीं किया है तो फटाफट कर लें, इसकी आखिरी तारीख का इंतजार न करें, क्योंकि अगर आप चूक गए तो भारी पड़ सकता है. हालांकि सरकार ने कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आधार (Aadhaar) को पैन (PAN) से लिंक करने की तारीख को बढ़ाकर 30 जून, 2021 कर दिया है, जो कि पहले 31 मार्च थी. 

30 जून तक है डेडलाइन

आयकर विभाग के अनुसार अगर पैन कार्ड को 30 जून तक आधार से लिंक नहीं कराया गया तो वह ‘Inactive’ हो जाएगा. सरकार ने इनकम टैक्स एक्ट में एक नया सेक्शन 234H जोड़ा है, जिसके तहत आप पर अधिकतम 1000 रुपये क जुर्माना भी लगाया जा सकता है. 

PAN और Aadhaar लिंक है या नहीं? ऐसे चेक करें 

अगर आपका PAN और आधार कार्ड पहले से ही लिंक है तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं, लेकिन अगर आपको नहीं मालूम की दोनों लिंक हैं या नहीं, तो ये जानकारी आप बेहद आसानी से हासिल कर सकते हैं. आपको सिर्फ नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करना है.

– आपका PAN और Aadhaar लिंक है या नहीं, इसके लिए आप Income Tax Department की SMS सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. 
– आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर एक तय फॉर्मेट में SMS टाइप करना है, और उसे 567678 या 56161 पर भेज देना है
– इस तरीके से टाइप करें SMS – UIDPAN < 12 डिजिट का Aadhaar> < 10 डिजिट का PAN>
– इस SMS को 567678 या 56161 पर भेज देना है
– अगर दोनों लिंक हैं तो आपके पास एक SMS आएगा, जिसमें लिखा होगा “Aadhaar…is already associated with PAN..in ITD database. Thank you for using our services.”

PAN और Aadhaar को लिंक कैसे करें?

अगर दोनों लिंक हैं तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं, इत्मीनान से बैठिए. अगर PAN और Aadhaar नंबर लिंक नहीं है तो बड़ी आसानी से आप इन दोनों को लिंक कर सकते हैं. ये रहा पूरा प्रोसेस

पहला तरीका 

1- सबसे पहले आप इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home
2- यहां पर बाईं तरफ आपको Link Aadhaar का विकल्प दिखेगा, इसको क्लिक करें 
3- एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको PAN, AADHAAR और आधार में आपका नाम जैसे लिखा है, भरना है
4-अगर आपके आधार कार्ड में सिर्फ जन्म का साल है तो ‘I have only year of birth in aadhaar card’ के बॉक्स को टिक करें 
5- कैप्चा कोड डालें या OTP के लिए टिक करें 
6- लिंक आधार के बटन को क्लिक करें, बस हो गया आपको PAN और Aadhaar लिंक 

दूसरा तरीका 

– आप PAN और Aadhaar को SMS के जरिए भी लिंक कर सकते हैं 
– मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें –  UIDPAN<12-digit Aadhaar><10-digit PAN> 
– इस मैसेज को 567678 या 56161 पर भेज दें, बस हो गया काम

PAN और Aadhaar लिंक नहीं होने के नुकसान

PAN और Aadhaar को लिंक करना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप कोई भी वित्तीय लेन-देन नहीं कर पाएंगे क्योंकि आपको पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा और ज्यादातर वित्तीय कामों के लिए पैन कार्ड की जरूरत होती है. जैसे

1- PAN कार्ड निष्क्रिय हो गया तो आप इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भर पाएंगे
2- सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकेंगे, जैसे पेंशन, स्कॉलरशिप और LPG सब्सिडी
3- बैंक अकाउंट खोलने में परेशानी आ सकती है
5- प्रॉपर्टी खरीदने जाएंगे तो यहां भी मुश्किल आएगी, क्योंकि पैन कार्ड निष्क्रिय है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top