Odisha

Odisha: तूफान के बावजूद जारी रहा ऑक्‍सीजन आवंटन, 18 राज्‍यों को भेजी 22 हजार मीट्रिक टन Oxygen; बनाया रिकॉर्ड

कटक, जागरण संवाददाता। पूरा देश कोरोना दूसरी लहर को मुकाबला कर रहा है। ऐसी आपदा की घड़ी में देश के विभिन्न राज्यों को मदद पहुंचा रहा है ओडिशा। चक्रवर्ती तूफान यास के बावजूद मंगलवार और बुधवार को ओडिशा पुलिस की मदद से विभिन्न राज्यों को ऑक्सीजन आवंटन का कार्य जारी रखा गया। महज 34 दिनों में देश के 18 राज्यों को 22 हजार 542 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भेजकर ओडिशा ने एक रिकार्ड कायम किया है। 

 मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार तक 1226 टैंकर के द्वारा 22 हजार 542 मीट्रिक टन ऑक्सिजन मुहैया किया गया है। राउरकेला, जाजपुर, अनुगुल और ढेंकानाल जिले से यह ऑक्सीजन आवंटन किया गया है। अनुगुल जिले से 111 टैंकर के द्वारा 1801.342 मीट्रिक टन, ढेंकानाल से 4398.8 मीट्रिक टन जाजपुर से 5414.347 मीट्रिक टन और राऊलकेला से सबसे ज्यादा 10982.406 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आवंटन किया गया है। 

आंध्र प्रदेश को 371 टैंकर के द्वारा 7294.794 मीट्रिक टन, तेलंगाना को  116 टैंकर के द्वारा 2055.477 मीट्रिक टन, हरियाणा को 166 टैंकर के द्वारा 3088.913 मीट्रिक टन, महाराष्ट्र को 41 टैंकर के द्वारा 660.051 मीट्रिक टन, छत्तीसगढ़ को 39 टैंकर के द्वारा 629.321 मीट्रिक टन, उत्तर प्रदेश को 60 टैंकर के द्वारा 1196.462 मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश को 66 टैंकर के द्वारा 1163. 97 मीट्रिक टन, दिल्ली को 22 टैंकर के द्वारा 410.24 मीट्रिक टन, पंजाब को 4 टैंकर के द्वारा 107.89 मीट्रिक टन, कर्नाटक को 8 टैंकर के द्वारा 151.12 मीट्रिक टन,बिहार को 3 टैंकर के द्वारा 66.14 मीट्रिक टन, छत्तीसगढ़ को 2 टैंकर के द्वारा 25.29 मीट्रिक टन, केरल को 7 टैंकर के द्वारा 126.388 मीट्रिक टन और राजस्थान को 2 टैंकर के द्वारा 39.42 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मुहैया किया गया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top