MUST KNOW

WARNING! स्मार्टफोन बेचते वक्त क्या आप भी करते हैं ये गलतियां, लीक हो सकता है पर्सनल DATA

नई दिल्ली: अगर मैं आपसे कहूं कि आपको अपना स्मार्टफोन किसी को बेचना है (Smartphone Resale) तो आप सबसे पहले क्या करोगे? ज्यादातर लोगों का जवाब होगा कि ‘हम अपने फोन को Format या Reset करेंगे’. लेकिन ये आपकी सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है. 

आजकल सभी लोग अपने फोन में विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पासवर्ड, फोटोज, वीडियो आदि को सेव करके रखते हैं, जिन्हें फोन के रीसेट या फॉमेट होने के बाद भी आसानी से रिकवर किया जा सकते हैं. हैकर्स के लिए तो ये बाएं हाथ का खेल है. ऐसे में हैकर्स आपके डाटा का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप आने डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं. आइए जानते हैं…

Read More:-चोरी हो गया आपका स्मार्टफोन? घर बैठे ऐसे डिलीट कर दें सारा डेटा

बैकअप के वक्त ना करें ये गलती

ये सबसे कॉमन स्टेप है. लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं. इसके जरिए आप अपने फोटोज, वीडियोज नंबर्स आदि को किसी दूसरी डिवाइस या इंटरनेट पर सेव कर लेते हो, जिसके बाद वो आसानी से कभी भी रिकवर किए जा सकते हैं. ये सभी कर लेते हैं. लेकिन अक्सर लोग बैकअप डाटा को फोन में से मैनुअली डिलीट (Manually Delete) करना भूल जाते हैं. इसी का फायदा कुछ लोग उठाते हैं और डाटा का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में आप ध्यान से बैकअप के बाद डाटा डिलीट कर दें.

फोन नंबर्स का बैकअप कैसे लें?

बहुत सारे लोग अपने फोटो, वीडियो का बैकअप तो ले लेते हैं, लेकिन फोन नंबर का बैकअप लेना भूल जाते हैं. जबकि बहुत बड़ी संख्या ऐसे यूजर्स की है जिन्हें फोन कॉन्टेक्ट को बैकअप कैसे करना है ये आता ही नहीं है. आपको बता दें कि कॉन्टेक्ट का बैकअप लेने के दो तरीके होते हैं. पहला है गूगल सिन (Google Syn Contact) की मदद से, और दूसरा है vCard की मदद से. गूगल सिन के लिए आपको फोन की सेटिंग्स में जाना होगा. इसके बाद अकाउंट्स->गूगल->बैकअप. वहीं दूसरे तरीके से बैकअप के लिए आपको फोनबुक में जाना होगा और भी कॉन्टेक्ट सलेक्ट करके उन्हें PDF फॉर्म में किसी दूसरे नंबर या ईमेल पर भेजना होगा. आपके सभी नंबर बैकअप हो जाएंगे.

Read More:-Tips: अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेने जा रहे हैं तो ये बातें जरूर ध्यान में रखें

डाटा को परमानेंटली डिलीट कैसे करें?

जब आप किसी स्मार्टफोन से फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स, म्यूजिक आदि डिलीट करते तो वो परमानेंटली डिलीट नहीं होता. सिर्फ आपको दिखाई देना बंद हो जाता है. ऐसे में कोई भी रिकवर सॉफ्टवेयर की मदद से आपके डाटा को वापस डाउनलोड कर सकता है. लेकिन आप ओवरराइड (override) फीचर्स की मदद से इससे बच सकते हैं. इसके लिए आपको प्ले स्टोर से Sherid ऐप डाउनलोड करना होगा. इस ऐप को ऑपन करने पर आपको कई सारे एल्गोरिथम नजर आएंगे. आप इनमें से कोई भी एल्गोरिथम सलेक्ट करके अपने फोन के डाटा को डिलीट करिए. इसके बाद आपका डाटा डिलीट हो जाएगा और उसकी जगह डम्प फाइल आ जाएंगी

Gmail अकाउंट को फोन से कैसे हटाएं?

इसे आप अंतिम पढ़ाव कह सकते हैं. ऊपर बताए गए तीनों स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाना है. स्क्रीन को स्क्रॉल करने के पर आपको Accounts लिखा नजर आएगा. इस पर क्लिक करने के पर आपके सामने नई विंडो खुलेगी, जिसमें Google का ऑप्शन दिखेगा. गूगल पर क्लिक करने के बाद आपको अपने Gmail को डिलीट कर दें. ये करने के बाद आप अपने फोन को रीसेट कर दें. इसके बाद आप अपना फोन किसी को भी सेल कर सकते हैं. कोई आपका डाटा रिकवर नहीं कर पाएगा.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top