NEWS

Paytm से किसी अनजान को कर दिए हैं पैसे ट्रांसफर! जानिए कैसे ले सकते हैं वापस

पेटीएम (Paytm) से पैसों की ऑनलाइन लेनदेन (Online Money Transfer) के समय अक्सर लोग जल्दबाजी में गलती कर देते हैं, जिससे किसी अनजान शख्स के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं. लेकिन फिर परेशान हो जाते हैं कि अब उस पैसे को वापस हासिल कैसे किया जाए. अगर आपसे ऐसी गलती हुई है और आप ने गलत अकाउंट में पैसा भेज दिया है तो परेशान न हों क्‍योंकि आप अपना पैसा वापस पा सकते हैं.

क्या कहते हैं पेटीएम के नियम

Paytm की गाइडलाइन के अनुसार, अगर कोई शख्स गलती से किसी अनजान शख्स के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देता है तो कंपनी पैसा वापस दिलाने में डायरेक्ट मदद नहीं कर सकती. क्योंकि किसी भी ग्राहक के खाते से उसकी मर्जी के बिना पैसे निकाला पॉलिसी और कानून के खिलाफ है. लेकिन इस तरह की स्थिति में फंसे लोगों को निकालने के लिए कंपनी ने नए नियम बनाए हैं, जो इनडायरेक्टली पैसा दिलाने में मदद करते हैं. 

Read More:-Paytm का करते हैं इस्तेमाल तो अब आपको घर बैठे मिलेंगे 2 लाख रुपये, जानें कैसे?

सबूत दिखाकर वापस मांगे पैसा

पेटीएम का कहना है कि गलत ट्रांजैक्शन होने पर ग्राहक फोन के जरिए उस शख्स से बात कर पैसे वापस मांगने की कोशिश कर सकता है. अगर पैसे पाने वाली कोई कंपनी है तो आप उससे बात कर पेटीएम के द्वारा भेजे गये ट्रांजेक्शन के सबूत दिखा सकते हैं. वहीं अगर ये पैसा किसी शख्स के खाते में ट्रांसफर हुआ है तो आप उस बैंक से संपर्क कर उस व्यक्ति का पता कर सकते हैं, जिसके खाते में पैसे गए हैं.

यहां दर्ज कर सकते हैं शिकायत

ऐसे में अगर आप उस शख्स का पता न कर पायें तो पेटीएम कस्टमर केयर में इसकी शिकायत दर्ज कर उस शख्स की जानकारी ले सकते हैं. इसके बाद भी अगर वो शख्स पैसे देने से इनकार करता है तो ट्रांजेक्शन के सभी सबूतों के साथ आप कानूनी कार्रवाई भी कर सकते हैं. 

अनुमति मिलने पर पेटीएम करेगा मदद

पेटीएम ने साफ किया है कि ऐसे किसी ट्रांजेक्शन में बीच की सभी पक्ष मदद के लिये तैयार रहते हैं, हालांकि इसकी शुरुआत तब ही हो सकती है जब पैसे पाने वाला पैसे वापसी के लिए अनुमति देता है.

Read More:-Amazon Pay, Paytm, PhonePe, MobiKwik, PayU and Ola Pay – 3 GAME-CHANGERS for you

ध्यान दें! क्या है पेटीएम ने सलाह

पेटीएम पैसा ट्रांसफर करने में सतर्कता बरतने की सलाह देती है. कंपनी का कहना है कि अगर आप किसी को बड़ी रकम भेजने जा रहे हैं तो पहले बेहद मामूली रकम भेज कर भरी गई जानकारियों को सुनिश्चित कर लें. उसके बाद ही बड़ी रकम भेजें. इसके अलावा नए ट्रांजेक्शन के वक्त भी जानकारियों को क्रॉसचेक जरूर कर लें.

ध्यान दें! क्या है पेटीएम ने सलाह

पेटीएम पैसा ट्रांसफर करने में सतर्कता बरतने की सलाह देती है. कंपनी का कहना है कि अगर आप किसी को बड़ी रकम भेजने जा रहे हैं तो पहले बेहद मामूली रकम भेज कर भरी गई जानकारियों को सुनिश्चित कर लें. उसके बाद ही बड़ी रकम भेजें. इसके अलावा नए ट्रांजेक्शन के वक्त भी जानकारियों को क्रॉसचेक जरूर कर लें.

लॉकडाउन में कई गुना बढ़े यूजर्स

बताते चलें कि कोविड-19 महामारी के समय में लोगों ने मोबाइल वॉलेट का जमकर प्रयोग किया है. लॉकडाउन में पेटीएम के यूजर्स की संख्या कई गुना बढ़ी है. पेटीएम पिछले करीब 6 सालों से लोगों का फेवरिट बना हुआ है. यही कारण है कि इस वक्त कंपनी 22 हजार करोड़ रुपये का IPO जुटाने की तैयारी कर रही है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top