SOCIAL NETWORKING

WhatsApp: बिना Delete किए इस तरह से Hide करें अपनी पर्सनल Chat

5 में से 1 स्लाइड: iPhone यूज करने वाले WhatsApp में उस कॉन्टैक्ट पर जाकर चैट को राइट स्वाईप करें. राइट स्वाइप करने पर More और Archive लिखा आएगा. Archive पर टैप करें. Archive पर दबाते ही झट से वह चैट गायब हो जाएगी.

iPhone यूजर के लिए है ये तरीका

iPhone यूज करने वाले WhatsApp में उस कॉन्टैक्ट पर जाकर चैट को राइट स्वाईप करें. राइट स्वाइप करने पर More और Archive लिखा आएगा. Archive पर टैप करें. Archive पर दबाते ही झट से वह चैट गायब हो जाएगी.

5 में से 2 स्लाइड: इस स्टेप को पूरा करते ही वह चैट लिस्ट से गायब हो जाएगी और WhatsApp को कितना भी स्क्रॉल करले वह दिखाई नहीं देगी.

चैट हो जाएगी गायब

इस स्टेप को पूरा करते ही वह चैट लिस्ट से गायब हो जाएगी और WhatsApp को कितना भी स्क्रॉल करले वह दिखाई नहीं देगी.

5 में से 3 स्लाइड: इस आइकन पर क्लिक करते ही उस कॉन्टेक्ट की चैट Archive हो जाएगी.

चैट होगी Archive

इस आइकन पर क्लिक करते ही उस कॉन्टेक्ट की चैट Archive हो जाएगी.

Read More:-क्या सरकार चेक कर रही है WhatsApp मैसेज और कॉल, जानें 3 Red Ticks का मतलब

5 में से 4 स्लाइड: चैट को दबाएं रखने पर ऊपर की तरफ एक फोल्डर का आइकन आएगा, जिसमें Arrow बना होगा.

करें Folder को Open

चैट को दबाएं रखने पर ऊपर की तरफ एक फोल्डर का आइकन आएगा, जिसमें Arrow बना होगा.

5 में से 5 स्लाइड: सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और उस चैट पर जाएं जिसे आप छुपाना चाहते हैं. इस चैट को ओपन न करें बल्कि उसे लॉन्ग प्रेस करते हुए उसे कुछ देर दबाकर रखें.

Android यूजर ऐसे छिपाएं चैट

सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और उस चैट पर जाएं जिसे आप छुपाना चाहते हैं. इस चैट को ओपन न करें बल्कि उसे लॉन्ग प्रेस करते हुए उसे कुछ देर दबाकर रखें.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top