TECH

फालतू ई-मेल से हो गए हैं परेशान तो Gmail पर ऐसे करें आईडी को ब्लॉक, जानें पूरा प्रोसेस

new-gmail-is-now-rolling-out-heres-how-to-get-it-right-now

WhatsApp, Facbook के अलावा आप जीमेल पर भी यूजर को ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए आप कुछ जरूरी स्टेप फॉलो करने होंगे. आइए जानते हैं कैसे जीमेल पर किसी को ब्लॉक किया जाता है.

अक्सर हमारी Gmail आईडी पर कई फीजूल के मेल आते रहते हैं. कई बार तो हम इन फालतू के मेल से इरीटेट हो जाते हैं. अगर आप भी इसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो अब और ज्यादा परेशान नहीं होंगे. हम आज आपको बताएंगे कि कैसे किसी भी मेल आईडी को जीमेल पर ब्लॉक किया जाता है.  एक बार आईडी ब्लॉक होने के बाद इन आईडी से आने वाला ई-मेल सीधे स्पैम में चले जाएंगे.

Gmail पर ऐसे करें ब्लॉक 

सबसे पहले अपना Gmail अकाउंट ओपन करें.
अब जिस ई-मेल आईडी को आपको ब्लॉक करना हैं, उसका कोई भी मेल ओपन कर लें.
इतना करने के बाद अब ई-मेल के ऊपरी तरफ राइट साइड में तीन डॉट नजर आएंगे. यहां आपको कई ऑप्शंस नजर आएंगे.
इन ऑप्शंस में से आपको Block के ऑप्शन पर सलेक्ट करना है. इतना करते ही यूजर ब्लॉक हो जाएगा.
वहीं अगर आप इस आईडी को फिर से अनब्लॉक करना है तो यही स्टेप फॉलो करना होगा.

Gmail पर ऐसे शेड्यूल करें ईमेल

मेल शेड्यूल करने के लिए आपको सबसे पहले कम्पोज ऑप्शन पर जाना होगा.
इसके बाद मेल में सारी डीटेल्स डालदें
सेंड बटन के साथ ही ड्रॉप डाउन बटन ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब शेड्यूल सेंड ऑप्शन को सलेक्ट करें.
अब जिस वक्त पर आपको मेल शेड्यूल करना हैं उस डेट और टाइम तारीख को सलेक्ट करें और शेड्यूल पर टैप करें.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top