TECH

आपको भी मिला है storage full का अलर्ट, इन तरीकों से बढ़ाएं अपने smartphone में स्पेस

स्मार्टफोन की मेमोरी फुल हो जाना एक आम समस्या है, जिसका सामना हर स्मार्टफोन यूजर ने किया होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ आसान तरीकों से आप अपने फोन की स्टोरेज बढ़ा सकते हैं.

मौजूदा वक्त में स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. ऑफिस से लेकर शॉपिंग और पढ़ाई से लेकर मनोरंजन तक के सारे काम अब स्मार्टफोन से ही होते हैं. यही वजह है कि हमारे स्मार्टफोन तरह-तरह के एप से भर जाते हैं और फिर फोन में आती है स्पेस की समस्या.

यह परेशानी आपने कभी न कभी जरूर झेली होगी, जब आप कोई फोटो या वीडियो बनाना चाह रहे हों और आपको स्टोरेज कम होने का अलर्ट मिले. आज हम आपको बताएंगे कि अपने फोन की स्टोरेज कैसे बढ़ा सकते हैं.

ऐसे एप हटाएं  
अगर तुरंत फोन में स्टोरेज कम करनी हो तो उन एप को डिलीट करें जो ज्यादा स्पेस ले रहे हैं और जिनका इस्तेमाल भी आप अधिक नहीं करते.

फोटो और वीडियो हटाएं

  • गैलरी में जाकर फोटो और वीडियो चेक करें.
  • गैर जरूरी फोटो और वीडियो डिलीट करें.
  • व्हाट्सएप पर भी गैर-जरूरी फोटो और वीडियो को डिलीट करें.
  • व्हाट्सएप से फॉर्वर्ड वाले वीडियो और फोटो को रोजाना डिलीट करेंगे तो बहुत स्पेस बचेगा.

अटैच फाइल

  • ईमेल के साथ अटैच फाइल को डाउनलोड करने पर वे फोन में ही सेव हो जाती हैं.
  • ये फाइलें भी हमारे फोन में काफी स्पेस घेरती हैं.
  • गैर-जरूरी अटैच फाइल को डिलीट कर देना चाहिए.

कैशे क्लियर करें

  • अगर फोन में स्पेस बनाए रखना है तो कैशे क्लियर करते रहना चाहिए.
  • एंड्रॉयड स्मार्टफोन के यूजर सेटिंग्स में जाकर कैशे क्लियर कर सकते हैं.
  • कैशे क्लियर करने से भी स्मार्टफोन की स्टोरेज कुछ हद तक बढ़ जाती है.

आईफोन यूजर

  • आईफोन यूजर फोन की सेटिंग में जाकर जनरल पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Storage and iCloud Storage पर क्लिक करें.
  • Main Storage में जाएं. यहां फोन का स्टोरेज और उसका डिविजन दिखेगा जो फाइल काम की नहीं है उसे डिलीट करें. 

क्लाउड स्टोरेज

  • स्पेस के लिए आप क्लाउड स्टोरेज सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • महत्वपूर्ण फोटो, वीडियो और फाइल्स को क्लाउड स्टोरेज में सेव कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top