GADGETS

कॉलिंग के साथ सस्ती कीमत में लॉन्च हुई दमदार Smartwatch, मिलेगा 3D डिस्प्ले और 10 दिन का बैटरी बैकअप

कालिंग फीचर के साथ ही इस स्मार्टवॉच में कॉल हिस्ट्री, सिंक स्पीड डायल कांटेक्ट, और क्विक डायल पैड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

फायर बोल्ट (Fire Boltt) ने अपनी नई ब्लूटूथ स्मार्टवॉच टॉक (bluetooth smartwatch) को लॉन्च कर दिया है. फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर इस फायर बोल्ट टॉक की कीमत 4,499 रुपये रखी गई है. कालिंग फीचर के साथ ही इस स्मार्टवॉच में कॉल हिस्ट्री, सिंक स्पीड डायल कांटेक्ट, और क्विक डायल पैड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. फायर बोल्ट की इस स्मार्टवॉच में 3D HD डिस्प्ले के साथ 44MM का डायल और कर्व्ड ग्लास के साथ मेटालिक बॉडी दी गई है. इस स्मार्टवॉच का स्क्रीन साइज 1.3 इंच का है, जिसका रेसोलुशन 240×240 पिक्सल का है. ये स्मार्टवॉच एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है.

इस स्मार्टवॉच में बॉडी को ट्रैक करने वाले कई फीचर्स मौजूद है. इसमें SPO2 ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, हार्ट रेट ट्रैकर और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं. फायर बोल्ट के सीओ-फाउंडर्स आयुषी और आरव किशोर ने कहा कि, इस स्मार्टवॉच का वजन लगभग 60 ग्राम का है. इस स्मार्टवॉच को बहुत ही हल्का और कम्फर्ट के लिए बेहतर बनाया गया है.

कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमे मुलायम सिलिकॉन स्ट्रैप दिया गया है. फायर बोल्ट की इस स्मार्टवॉच में स्विमिंग, बैडमिंटन, वाकिंग, रनिंग, स्किप्पिंग, फुटबॉल और भी अन्य स्पोर्ट मोड्स दिए गए हैं.
10 दिन चलेगी बैटरी

यूज़र इसके वॉच फेसेस को बहुत ही आसानी से बदल सकते हैं, और इसमें दिए गए ब्लूटूथ से म्यूजिक स्ट्रीम कर सकते हैं. इसकी शानदार बैटरी की बात करें तो, सामान्य तरीके से इस्तेमाल करके इसकी बैटरी को 10 दिनों तक चलाया जा सकता है. वहीं कॉलिंग मोड और ब्लूटूथ कालिंग का इस्तेमाल करके इसकी बैटरी को 5 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है.

सिंगल चार्ज में इस स्मार्टवॉच की बैटरी 30 दिनों का स्टैंडबाई टाइम प्रदान करती है. ये स्मार्टवॉच IPX7 की वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आती है, जो कि इसे वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस बनाती है. इस स्मार्टवाच में नोटिफिकेशन मैकेनिज्म भी दिया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top