Goa

Goa Corona Guidelines: क्या कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले ही जा पाएंगे गोवा? जानें मंत्री ने क्या कहा…

Goa Corona Guidelines: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच बंद गोवा को एक बार फिर से खोलने की तैयारी की जा रही है.

Goa Corona Guidelines: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच बंद गोवा को एक बार फिर से खोलने की तैयारी की जा रही है. गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने गुरुवार को कहा कि गोवा में वैक्सीन की दोनों खुराक मिलने के बाद पर्यटन को खोला जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि केवल उन पर्यटकों को अनुमति दी जानी चाहिए, जिन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए हैं. अजगांवकर ने कहा, ‘मेरी निजी राय है कि एक बार टीकाकरण की दोनों खुराक पूरी हो जाने के बाद हमें उन पर्यटकों को आमंत्रित करना शुरू कर देना चाहिए, जिन्होंने दोनों टीके ले लिए हैं.’ 

गोवा में बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा राज्य के अधिकारियों को कोविड के मामलों में भारी वृद्धि के मद्देनजर यह कदम उठाने का निर्देश देने के बाद गोवा पश्चिमी भारतीय बेल्ट के अंतिम राज्यों में से एक था, जिसने आने वाले पर्यटकों के लिए सीमाओं पर टेस्ट अनिवार्य कर दिया था.

इससे पहले गोवा सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि वह 18-44 आयु वर्ग की अधिकतम आबादी को टीका लगाने के लिए राज्य में ‘टीका उत्सव 3.0’ का आयोजन करेगी. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘टीका उत्सव 3.0 के माध्यम से, हम राज्य में 18-44 आयु वर्ग के सभी लोगों को टीका लगाने में सक्षम होंगे. हमने विगत में आयोजित किए गए टीका उत्सवों के लिए अच्छी प्रतिक्रिया देखी है.’ राज्य सरकार ने इससे पहले सभी पंचायतों और नगर परिषदों को शामिल करते हुए दो ‘टीका उत्सव’ आयोजित किए हैं.

सावंत ने कहा कि विपक्षी दल टीका उत्सव की ‘अनावश्यक रूप से’ आलोचना कर रहे थे, जबकि जनता से इन उत्सवों को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही थी. मुख्यमंत्री ने इन खबरों को खारिज किया कि राज्य सरकार ने 22 करोड़ रुपये की ‘आइवरमेक्टिन’ गोलियां खरीदी हैं, जिसे अब छोड़ना होगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के इलाज के लिए ‘आइवरमेक्टिन’ के उपयोग को अब निलंबित कर दिया है.

(इनपुट: IANS)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top