Automobile

2021 BMW S1000R Launch: 3 वेरिएंट में लॉन्च हुई ये धांसू स्पोर्ट्स बाइक, शानदार लुक के साथ हैं लेटेस्ट फीचर्स

नई बाइक मौजूदा मॉडल के मुकाबले वजन में 6.5 किलो ज्यादा हल्की है. इन-लाइन चार-सिलेंडर एस 1000 आरआर के इंजन पर बेस्ड है. आइए जानते हैं बाइक में क्या-क्या बदलाव किए गए हैं.

दिग्गज ऑटो कंपनी BMW ने अपनी 2021 BMW S1000R नेकेड स्पोर्ट्स बाइक भारत में लॉन्च कर दी है. इस दमदार स्पोर्ट्स बाइक की कीमत एक्स शोरूम में 17 लाख 90 हजार रुपये तय की गई है. इसके लॉन्च के साथ ही इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो BMW Motorrad India की डीलरशिप के जरिए इसे बुक किया जा सकता है.

तीन वेरिएंट्स में हुई लॉन्च
2021 BMW S1000R बाइक को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें Standard, Pro और Pro M Sport स्पोर्ट शामिल हैं. इसमें स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 17.90 लाख और Pro वेरिएंट की 19.7 लाख रुपये जबकि Pro M Sport वेरिएंटी की कीमत 22.50 लाख रुपये तय की गई है.

मिलेगा फ्लेक्स फ्रेम
2021 बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर के चेसिस और फ्रेम की वजह से वजन कम हुआ है. आउटगोइंग मोटरसाइकिल की तुलना में वे काफी हल्की है. फ्लेक्स फ्रेम में बाइक की चौड़ाई को कम हो जाती है. इसलिए इस बाइक में आपको आरामदायाक राइड करने को मिलेगी.  

दमदार है इंजन
2021 BMW S1000R में Euro 5/BS 6-कम्प्लायंट 999cc का इनलाइन चार सिलेंडर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 11,000 rpm पर 165bhp की मैक्सिमम पावर और 9,250rpm पर 114Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को कंपनी ने सिक्स स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है. 

फीचर्स
नई S 1000 R डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल DTC, ABS Pro के साथ बैंकिंग एंगल ऑप्टिमाइज़ेशन और तीन राइडिंग मोड “रेन”, “रोड” और “डायनेमिक” के साथ आती है. फूली कॉन्फ्यूगेरेबल “डायनेमिक प्रो” मोड “राइडिंग मोड प्रो” ऑप्शन के हिस्से के रूप में सेटिंग ऑप्शंस की एक विशेष रूप से सीरीज के साथ भी उपलब्ध है. “राइडिंग मोड्स प्रो” के साथ, नए S 1000 R में इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल (MSR) और “पावर व्हील” फ़ंक्शन के साथ कॉम्बीनेशन में “इंजन ब्रेक” फंक्शन भी है. “राइडिंग मोड्स प्रो” ऑप्शन के रूप में डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल (DBC) अतिरिक्त रूप से आपातकालीन ब्रेकिंग के दौरान राइडर का सपोर्ट करती है.

इनसे होगी टक्कर
2021 BMW S1000R बाइक की टक्कर भारत में डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 और ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस जैसी मोटरसाइकिल्स से होगा. ये बाइक्स अपनी परफॉर्मेंस से राइडर्स को काफी पसंद आती हैं. ऐसे में देखना होगा कि 2021 BMW S1000R राइडर्स के दिलों पर कैसे राज कर पाती है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top