GADGETS

14 दिन की बैटरी लाइफ के साथ Mi Watch Revolve Active भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक्नोलॉजी कंपनी Xiaomi ने आज यानी 22 जून को Mi Watch Revolve के अपग्रेडेड वर्जन Mi Watch Revolve Active स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टवॉच 14 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आती है। इस स्मार्टवॉच में SpO2 सेंसर दिया गया है, जो ब्लड में ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर करता है। इसके अलावा एमआई वॉच रिवॉल्व एक्टिव स्मार्टवॉच में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन, फ्लैश लाइट और फाइंड माय फोन जैसे लेटेस्ट फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा।

Mi Watch Revolve Active की स्पेसिफिकेशन

Mi Watch Revolve Active स्मार्टवॉच का डिजाइन एमआई वॉच रिवॉल्व से मिलता है। इस स्मार्टवॉच में बेहतर ग्रिप के लिए सिलिकॉन के स्टेप दिए गए हैं। इसमें कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखकर SpO2 सेंसर दिया गया है। यह सेंसर ब्लड में ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर करता है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में स्लीप, हार्ट-रेट और स्ट्रेस लेवल ट्रेकर मिलेगा। वहीं, यह डिवाइस VO2 Max सेंसर से लैस है।

मिलेगा इन-बिल्ट GPS

कंपनी ने Mi Watch Revolve Active स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन GPS के साथ 117 स्पोर्ट मोड दिए गए हैं, जिनमें योगा और स्विमिंग जैसी एक्टिविटी शामिल हैं। इसके अलावा स्मार्टवॉच को 5 ATM रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह वॉच वॉटर प्रूफ है।

एमोलेड डिस्प्ले से है लैस

Mi Watch Revolve Active स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का ऑलवेज ऑन एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 454×454 पिक्सल है। इसके साथ ही स्मार्टवॉच में 110 वॉच फेस मिलेंगे। वहीं, इस स्मार्टवॉच का वजन 32 ग्राम है।

स्मार्टवॉच में मौजूद है 420mAh की बैटरी

Mi Watch Revolve Active स्मार्टवॉच में 420mAh की बैटरी है, जो नॉर्मल यूसेज में 14 दिन का बैकअप देती है। जबकि लॉन्ग बैटरी मोड में 22 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है। वहीं, इस वॉच को फुल चार्ज होने में पूरे 2 घंटे का समय लगता है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में इन-बिल्ट एलेक्सा, स्टॉप वॉच, टाइमर, कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन, फ्लैश लाइट और फाइंड माय फोन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Mi Watch Revolve Active की कीमत

Mi Watch Revolve Active स्मार्टवॉच की असल कीमत 9,999 रुपये है। लेकिन इस वॉच को early bird ऑफर के तहत केवल 8,999 रुपये पर खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टवॉच अमेजन इंडिया, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर पर Beige, Black, नेवी ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं, इस वॉच की पहली सेल 25 जून से शुरू होगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top