Chhattisgarh

कोरोना की घटती रफ्तार पर ब्रेक:छत्तीसगढ़ में एक प्रतिशत से कम नहीं हो रहा है संक्रमण दर, इस अनुपात में मौतों का आंकड़ा अभी चिंताजनक

छत्तीसगढ़ में कोरोना की घटती रफ्तार पर ही ब्रेक लग गया है। पिछले कई दिनों से प्रदेश में रोज की संक्रमण दर एक प्रतिशत से कुछ अधिक पर अटकी हुई है। यह कम नहीं हो रही है। मंगलवार के आंकड़ों में भी प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर 1.2 प्रतिशत रही। वहीं 7 मरीजों की मौत हुई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार देर रात जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कोरोना के 38 हजार 717 टेस्ट हुए। इस दौरान कुल 482 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इस मान से संक्रमण दर 1.2 प्रतिशत हुई। इससे पहले सोमवार को 39 हजार 506 टेस्ट के बाद 496 नए मरीज मिले थे। तब भी संक्रमण दर 1.2 प्रतिशत रहा।

रविवार को 27 हजार 993 टेस्ट के बाद 352 लाेग कोरोना पॉजिटिव मिले। यह भी 1.2 प्रतिशत ही रहा। इससे पहले यह आंकड़ा 1.1 तक पहुंचा था। लेकिन उसके नीचे नहीं पहुंच पा रहा है। मंगलवार को प्रदेश में 7 मरीजों की जान गई है। यह संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए बेहद चिंताजनक है।

बस्तर-बीजापुर में सबसे अधिक संक्रमित

मैदानी जिलों की तुलना में बस्तर संभाग के बस्तर और बीजापुर जिलों की स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है। बस्तर में मंगलवार को 45 नए मरीज मिले। यह सोमवार को मिले 37 मरीजों से 8 अधिक हैं। बीजापुर में भी 59 मरीज मिले हैं। हालांकि यहां सोमवार के 65 मरीजों की तुलना में 6 मरीज कम मिले हैं। जशपुर, रायपुर, कोरिया, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और सूरजपुर जिलों में सबसे अधिक संक्रमित मिले हैं।

8007 हुई सक्रिय मामलों की संख्या

मंगलवार को 852 लोग कोरोना से ठीक घोषित किए गए। वहीं 7 लोगों की मौत हुई। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 8 हजार 7 रह गई है। इसमें सबसे अधिक 711 मरीज बस्तर जिले में हैं। उनके बाद बीजापुर जिले में 604, रायगढ़ में 440, सरगुजा में 410 और सुकमा में 396 मरीज हैं।

पड़ोसी राज्यों में ऐसे हैं हालात

छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्यों से कोरोना के मामलों की तुलना करें तो स्थिति मध्य में मिलती है। महाराष्ट्र अभी भी दूसरा सबसे संक्रमित राज्य बना हुआ है। मंगलवार को वहां 8 हजार 470 नए मामले रिपोर्ट हुए। 482 मरीजों की मौत हुई। वहां सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख 23 हजार 340 है। ओडिशा में 2 हजार 957 मरीज मिले हैं, 38 की मौत हुई है। अभी वहां सक्रिय मामलों की संख्या 30 हजार 806 है। तेलंगाना में एक हजार 175 नए मरीज मिले, 10 की मौत हुई। अभी वहां 16 हजार 640 मरीज हैं। उत्तर प्रदेश में 202 नए मरीज मिले, 58 की मौत हुई और 3 हजार 910 सक्रिय मरीज हैं। झारखंड में 110 मरीज मिले, केवल दो मौतें हुई और एक हजार 417 सक्रिय मरीज बचे हैं। वहीं मध्य प्रदेश में केवल 65 मरीज मिले, लेकिन यहां 20 मरीजों की मौत हुई है। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या एक हजार 707 बची है।

मंगलवार को राजधानी रायपुर के टीकाकरण केंद्रों पर कुछ ऐसा नजारा दिखा।

मंगलवार को राजधानी रायपुर के टीकाकरण केंद्रों पर कुछ ऐसा नजारा दिखा।

कल एक लाख से अधिक लोगों को टीका लगा

प्रदेश में सोमवार को नए सिरे से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। केंद्रों पर उम्र के आधार पर अंतर खत्म कर दिया गया। मंगलवार को इसका दूसरा दिन था। कोविन पोर्टल के मुताबिक प्रदेश भर में एक लाख 7 हजार 994 लोगों को टीका लगाया गया। सोमवार को 91 हजार 172 डोज टीका लगा था। प्रदेश भर में अभी तक 76 लाख 54 हजार 760 डोज टीके लगाए जा चुके हैं। करीब 23 प्रतिशत आबादी को कम से कम एक डोज लग चुका है। वहीं 4 प्रतिशत से अधिक लोगों का टीकाकरण पूरा हो चुका है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top