Jammu and Kashmir

BSF ने जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मादक पदार्थ तस्कर को मार गिराया

BSF के अनुसार तस्करी के खलिलाफ अभियान के दौरान भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुए हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 100 करोड़ रुपये से अधिक कीमत होने का अनुमान है

जम्मू. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कठुआ (Kathua) जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बुधवार को एक मादक पदार्थ तस्कर को मार गिराया. उसके पास से करोड़ों रुपये की 27 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद हुई है.

BSF के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना सीमा चौकी (BOP) हीरानगर सेक्टर (Hiranagar Sector) के पंसार क्षेत्र की है. BSF कर्मियों ने तस्कर को सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश करते देखा और तभी उसे चेतावनी दी लेकिन वह माना नहीं और वहां से भागने लगा. इसके बाद कर्मियों को गोली चलानी पड़ी. तस्कर की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुए हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 100 करोड़ रुपये से अधिक कीमत होने का अनुमान है. प्रवक्ता ने बताया कि 23 जनवरी को BSF को 150 मीटर की एक भूमिगत सुरंग का पता चला था, जिसे बीओपी पंसार क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से आतंकवादियों की घुसपैठ में मदद देने के लिए बनाया गया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top