Jammu and Kashmir

Jammu Airport के टेक्निकल एरिया में धमाका, मौके पर बम निरोधक दस्ता

Blast In Jammu Airport Technical Area: जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया के भीतर संदिग्ध ब्लास्ट से हड़कंप मच गया है. बम डिस्पोजल स्क्वॉड, फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री की टीम और आला पुलिस ऑफिसर मौके पर मौजूद हैं. 

जम्मू: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में बीती शाम CRPF के बंकर पर आतंकी हमले के बाद देर रात जम्मू एयरपोर्ट (Jammu Airport) के टेक्निकल एरिया में धमाके की खबर है. मौके पर फॉरेंसिक टीम और एक्सपर्ट पहुंच चुके हैं और मुआयना किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट (Blast) रात में करीब दो बजे हुआ.

टेक्निकल एरिया के भीतर संदिग्ध ब्लास्ट से हड़कंप मच गया है. बम डिस्पोजल स्क्वॉड, फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री की टीम और आला पुलिस ऑफिसर मौके पर मौजूद हैं.

बीती शाम हुआ था हमला

श्रीनगर के बरबरशाह इलाके में शनिवार शाम को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला करते हुए CRPF के बंकर पर बम फेंका था. इस हमले में आतंकी अपना निशाना चूक गए और बम सड़क पर जाकर फट गया. इस हमले में रहे 3 राहगीर घायल हो गए थे, जिनमें से एक नागरिक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान मदस्सिर अहमद के तौर पर हुई है जो कि हाजीगुंड बदगाम का रहने वाला है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top