NEWS

Indian Railways: आज से 50 नई ट्रेनों को चलाने का ऐलान, इन राज्यों को फायदा, देखें लिस्ट और टाइम टेबल

कोरोना काल में कम हो रहे सक्रिय मामलों को देखते हुए और यात्रियों की बढ़ती मांग के मद्देनजर इंडियन रेलवे ने 50 ट्रेनों को फिर से चलाने का फैसला किया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. अपने ट्वीट में रेल मंत्री ने कहा, ‘यात्रियों की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए भारतीय रेल अनेक विशेष ट्रेनों को पुनः आरंभ करने जा रही है. एक बार फिर से यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए तेज व सुरक्षित रेल सेवाएं तैयार हैं.’

रेलवे के इस फैसले से कई राज्यों के यात्रियों को सुविधा मिलेगी. रेल मंत्री द्वारा जारी लिस्ट में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब को जोड़ने वाली ट्रेनें शामिल हैं. यानी इन राज्यों के रेल यात्रियों के लिए यात्रा के विकल्प बढ़ जाएंगे. 

Read More:-LPG Gas Price Hiked! Check Revised Cooking Gas Rates In Your City

ट्रेन लिस्ट

पश्चिमी रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के लिए और 7 जोड़ी विशेष ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया है. इन ट्रेनों के फेरों को बढ़ा दिया गया है.

Read More:-दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार का रास्ता साफ, भूमि अधिग्रहण के लिए एयर फोर्स ने दी NOC

> ट्रेन संख्या 02989 दादर-अजमेर त्रि- साप्ताहिक त्योहार विशेष, जिसे 1 जुलाई, 2021 की जगह 30 सितंबर, 2021 तक विस्तारित कर दिया गया है.

> ट्रेन संख्या 09707 बांद्रा टर्मिनस-श्री गंगानगर स्पेशल त्योहार विशेष, जिसे 2 जुलाई, 2021 तक अधिसूचित किया गया लेकिन अब ये 2 अक्टूबर, 2021 तक विस्तारित कर दी गई है. 

> ट्रेन संख्या 02474 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक त्योहार विशेष, जिसे 29 जून, 2021 की जगह अब 28 सितंबर तक सर्विस देगी. 

> ट्रेन संख्या 02490 दादर बीकानेर द्वि- साप्ताहिक त्योहार विशेष 30 जून की जगह 29 सितंबर तक के लिए विस्तारित कर दिया गया है. 

> ट्रेन संख्या 04818 दादर-भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक त्योहार विशेष ट्रेन 29 जून, 2021 तक की जगह 1 अक्टूबर तक सर्विस देगी.

> ट्रेन संख्या 02990 अजमेर-दादर त्रि-साप्ताहिक त्योहार विशेष 29 सितंबर तक के लिए विस्तारित कर दी गई है. 

> ट्रेन संख्या 09708 श्री गंगानगर-बांद्रा टर्मिनस त्योहार विशेष 30 सितंबर, 2021 तक के लिए विस्तारित कर दी गई है. 

> ट्रेन संख्या 02473 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक त्योहार विशेष जिसे 28 जून की जगह  अब 27 सितंबर, 2021 तक विस्तारित की गई है. 

> ट्रेन संख्या 02489 बीकानेर दादर द्वि साप्ताहिक त्योहार विशेष, जिसे 29 जून 2021 तक की जगह 28 सितंबर 2021 तक के लिए विस्तारित की गई है.

> ट्रेन संख्या 04817 भगत की कोठी-दादर द्वि साप्ताहिक त्योहार विशेष 28 जून की जगह 30 सितंबर तक विस्तारित कर दी गई है.

> ट्रेन नंबर 02939 पुणे-जयपुर द्वि साप्ताहिक त्योहार विशेष 30 जून की जगह अब 20 सितंबर तक विस्तारित रहेगी.

> ट्रेन संख्या 02940 जयपुर पुणे द्वि साप्ताहिक त्योहार विशेष 28 सितंबर तक विस्तारित कर दी गई है. 

> ट्रेन संख्या 09601 उदयपुर सिटी- न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक त्योहार विशेष ट्रेन 25 सितंबर, 2021 तक के लिए विस्तारित कर दी गई है. 

> ट्रेन संख्या 09602 न्यू जलपाईगुडी-उदयपुर सिटी वीकली त्योहार विशेष 27 सितंबर, 2021 तक विस्तारित रहेगी.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top