Bihar

Bihar BEd CET Exam 2021: बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की नई तिथि घोषित, डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र

Bihar BEd CET Exam 2021: बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की नई तिथि घोषित कर दी गई है. अभ्यर्थी परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

Bihar BEd CET Exam 2021: बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Bihar BEd CET Exam 2021) की नई तिथि घोषित कर दी गई है. बिहार संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को किया जाएगा. पहले इस परीक्षा का आयोजन 11 जुलाई 2021 को किया जाना था, जिसे स्थगित कर दिया गया था. अब परीक्षा के लिए नई तिथि घोषित की गई है. अभ्यर्थी 4 अगस्त 2021 से परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. इस  संबंध में आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश के बाद बीएड के राज्य नोडल अधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. बता दें कि इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से किया जा रहा है. प्रवेश परीक्षा में 1 लाख 36 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को शामिल होने की संभावना है.

34 हजार सीटें के लिए होगी परीक्षा
राज्य में बीएड की करीब 34 हजार सीटे हैं, जिनके लिए एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इनमें 75524 पुरुष और 61238 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. वहीं परीक्षा के लिए 9 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया है. आवेदन फॉर्म सही से नहीं भरने के कारण करीब 1600 अभ्यर्थियों के आवेदन को रद्द कर दिया गया है.

Bihar BEd CET Exam 2021: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 10 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 5 जून 2021
लेट फीस के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि – 8 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन संसोधन करने की  अंतिम तिथि – 10 जून 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – 4 अगस्त 2021
प्रवेश परीक्षा की तिथि – 11 अगस्त 2021

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top