Automobile

Audi e-tron भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 99.99 लाख रुपये

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Audi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार e-tron को आज भारत में लॉन्च किया गया है, जिसमें ई-ट्रॉन की कीमत 99.99 लाख रुपये और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक की कीमत 1.18 करोड़ रुपये है। दोनों ईवी वर्तमान में डीलरशिप या ऑडी के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बुक करने के लिए उपलब्ध हैं, जिसकी बुकिंग राशि 5 लाख रुपये है। आइए विस्तार से बताते हैं इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज, फीचर्स सहित अन्य जानकारी: 

तीन वैरिएंट के साथ हुई लॉन्च

इस कार को कंपनी ने तीन वैरिएंट e-tron50, e-tron55 और e-tron sportback में लॉन्च किया है। ऑडी ई-ट्रॉन 50 एसयूवी में एक 71 kWh बैटरी और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स का प्रयोग किया गया है। यह कॉन्फ़िगरेशन 540nm के पीक टॉर्क के साथ 308bhp की पावर देता है, वहीं यह एसयूवी 6.8 सेकंड में शून्य से 100 किमी / घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। कंपनी के दावे के अनुसार यह पावरट्रेन एक बार चार्ज करने पर 264 किमी से 379 किमी (WLTP) की ड्राइविंग रेंज का दावा करती है।

सिंगल चार्ज में मिलने वाली रेंज

दूसरी ओर, ऑडी ई-ट्रॉन 55 और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55 में 95 kWh बैटरी पैक का उपयोग किया जाता है, जो 664 एनएम के साथ 396.5 bhp बनाता है, और यह प्रति चार्ज पर 359 से 484 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। ई-ट्रॉन 55 और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55 दोनों ही 5.7 सेकेंड में शून्य से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकते हैं।

चार्जिंग विकल्प

बताते चलें, कि तीनों ई-ट्रॉन वेरिएंट 11 kW एसी पोर्टेबल चार्जर और एक अन्य एसी वॉल-बॉक्स चार्जर के साथ आते हैं। लेकिन ई-ट्रॉन 55 और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55 भी 150 किलोवाट डीसी चार्जिंग का विकल्प दिया गया है।ऑडी ने अपनी ईवी के साथ दो साल से लेकर पांच साल तक के सर्विस प्लान विकल्पों सहित सेवा विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश की है। जर्मन कार निर्माता खरीद की तारीख से 3 साल तक के बायबैक विकल्प और आठ साल या 1.6 लाख किलोमीटर तक की बैटरी वारंटी की भी पेशकश कर रही है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top