STOCK MARKET

Zomato के शेयर बाजार में लिस्ट होने पर बिना निवेश के Uber की हुई 9500 करोड़ की कमाई, जानिए कैसे

Zomato में Uber की हिस्सेदारी 9.19 फीसदी है जिसकी वर्तमान वैल्यु 9500 करोड़ से ज्यादा है. ऊबर को यह हिस्सेदारी Uber Eats को जोमैटो के हाथों बेचकर मिली थी.

शेयर बाजार में फूड डिलिवरी कंपनी Zomato की बंपर लिस्टिंग हुई जिसके कारण कैब प्रोवाइडर Uber की हजारों करोड़ की कमाई हुई है. चौंकाने वाली बात ये है कि Uber ने कंपनी में एक भी रुपए का सीधा निवेश नहीं किया है. दोपहर के 2 बजे जोमैटो का शेयर 4.88% की तेजी के साथ 132.15 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

इस समय जोमैटो का मार्केट कैप 103,713 करोड़ रुपए है. कंपनी में ऊबर की हिस्सेदारी 9.19 फीसदी है. इस हिसाब से यह वैल्युएशन 9500 करोड़ से ज्यादा होता है. जनवरी 2020 में जोमैटो ने ऊबर से Uber Eats के इंडिया ऑपरेशन को खरीद लिया था. यह एक नॉन कैश डील थी जिसकी वैल्यु 1376 करोड़ रुपए थी. इसमें 248 करोड़ का जीएसटी अलग से शामिल था.

9.19 फीसदी हिस्सेदारी मिली थी

डील के तहत जोमैटो ने ऊबर को 76,376 CCCPS यानी प्रेफरेंशियल शेयर जारी किया. हर शेयर की वैल्यु 1 लाख 80 हजार 153 रुपए थी. बाद में ऊबर इंडिया ने इस प्रेफरेंशियल शेयर को Uber BV को ट्रांसफर कर दिया. बाद में ऊबर बीवी ने उस प्रेफरेंशियल शेयर को जोमैटो के 61 करोड़ 21 लाख 99 हजार 100 शेयर में कंवर्ट दिया. यह जोमैटो में 9.19 फीसदी हिस्सेदारी हुई. इस तरह Zomato में Uber की हिस्सेदारी 9.19 फीसदी है जिसकी वर्तमान वैल्यु 9500 करोड़ से ज्यादा है.

Info Edge के पास सबसे ज्यादा हिस्सेदारी

जोमैटो की लिस्टिंग के बाद कंपनी की सबसे बड़ी स्टेक होल्डर Info Edge के निवेश की मार्केट वैल्यु बढ़कर 15000 करोड़ के पार पहुंच गई है. कंपनी के फाउंडर दीपेंद्र गोयल के पास 4.7 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके हिस्से की वैल्युएशन 650 मिलियन डॉलर के करीब है.

Info Edge ने जोमैटो में बहुत शुरू में निवेश किया था. 2010 में उसने पहले 4.7 करोड़ का निवेश किया था. पहले कंपनी में इसकी हिस्सेदारी 18.50 फीसदी थी जिसमें से उसने 2.32 फीसदी हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल के तहत बेच दी थी. अब उसकी हिस्सेदारी घटकर 16.18 फीसदी रह गई है. चाइनीज बिलिनेयर जैक मा की कंपनी एंट ग्रुप के पास भी कंपनी में 16.50 फीसदी की हिस्सेदारी है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top