Delhi NCR

भारी बारिश से दरिया बनी दिल्ली! जलभराव से येलो लाइन का साकेत मेट्रो स्टेशन बंद, एंट्री और एग्जिट पर रोक

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह से हो रही भारी बारिश (Rainfall in Delhi-NCR) ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. दिल्ली के कई इलाकों में जलजमाव (Water Logging) देखा गया. इसके साथ भारी बारिश से साकेत मेट्रो स्टेशन (Saket Metro Station) में भी पानी भर गया. जहां एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए हैं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने सोमवार व मंगलवार को तेज बारिश होने की संभावना जताई थी. हालांकि सोमवार को बारिश नहीं हुई. मंगलवार सुबह अचानक आसमान में बादल घिरे और झमाझम बारिश शुरू हो गई. जिसके बाद शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया.

साकेत मेट्रो स्टेशन के गेट बंद

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट कर बताया, “ट्रेनें फिलहाल साकेत मेट्रो स्टेशन पर नहीं रुक रही हैं. जलभराव के कारण एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए हैं. पूरी येलो लाइन पर सेवाएं सामान्य हैं.” बारिश के चलते हुए जलजमाव के कारण धौला कुआं, मथुरा रोड, मोती बाग, विकास मार्ग, रिंग रोड, रोहतक रोड, संगम विहार, किराड़ी और प्रगति मैदान के पास तथा कई अन्य स्थानों पर जलभराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

दिल्ली के लिए येलो अलर्ट किया गया है जारी

भारतीय मौसम विभाग के गुरुग्राम, मानेसर केंद्र के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, नई-दिल्ली (लोदी रोड), पूर्वी-दिल्ली, शाहदरा, प्रीत विहार, मध्य दिल्ली, एनई-दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम-दिल्ली के कई स्थानों पर मध्यम से गरज के साथ बारिश जारी रहेगी. वहीं मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top