TECH

JioFiber यूजर्स की बल्ले-बल्ले! इन सस्ते Plans में मिल रहा Free Netflix, Amazon Prime और बहुत कुछ

जियो फाइबर के कई ऐसे शानदार प्लान हैं, जिसमें आपको फ्री नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है. आइए जानते हैं इन प्लान के बारे में…

कोरोनावायरस के बाद से फिल्म देखने का तरीका बदल चुका है. अब सिनेमा हॉल में जाने की बजाय टीवी पर नई रिलीज हुई फिल्म देखी जा सकती है. अब फिल्म निर्माता भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म रिलीज कर रहे हैं. अगर आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर पैसे खर्च नहीं करना चाहते और नई फिल्म देखना चाहते हैं, तो उसका भी तरीका है. जियोफाइबर अपने प्लान के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो सहित 13 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का फ्री एक्सेस दे रहा है.

इन प्लान को लेने के बाद आप फ्री में इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म देख सकते हैं. JioFiber कई योजनाएं प्रदान करता है जो आपको नेटफ्लिक्स और या अमेज़ॅन प्राइम वीडियो को मुफ्त में एक्सेस करने की सुविधा देता है. आइए जानते हैं किन प्लान के साथ इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का फ्री एक्सेस मिल रहा है.

JioFiber का 1499 रुपये वाला प्लान

JioFiber के 1499 रुपये वाले प्लान में आपको 300mbps की स्पीड मिलती है. नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, डिज़नी + हॉटस्टार वीआईपी, सोनीलिव, ज़ी5, सन एनएक्सटी, वूट सेलेक्ट, वूट किड्स, एएलटीबालाजी, होइचोई, शेमारूमी, लायंसगेट प्ले जैसी सेवाओं सहित कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का मुफ्त एक्सेस मिलेगा.  यह योजना 30 दिनों की वैधता के साथ आती है, जिसका अर्थ है कि योजना के माध्यम से प्राप्त ओटीटी प्लेटफार्मों तक पहुंच भी 30 दिनों तक सीमित है. अमेजन प्राइम का एक्सेस आपको पूरे साल के लिए मिलेगा. साथ  ही फ्री/अनलिमिटिड वॉयज कॉलिंग भी है.

JioFiber का 2499 रुपये वाला प्लान

जियोफाइबर के 2499 रुपये वाले प्लान में आपको 500mbps की स्पीड मिलेगी. इस प्लान में आपको नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, डिज़नी + हॉटस्टार वीआईपी, सोनीलिव, ज़ी5, सन एनएक्सटी, वूट सेलेक्ट, वूट किड्स, एएलटीबालाजी, होइचोई, शेमारूमी, लायंसगेट प्ले जैसी सेवाओं सहित कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का मुफ्त एक्सेस मिलेगा. साथ ही फ्री अनलिमिटिड कॉलिंग भी मिलेगी.

JioFiber का 3499 रुपये वाला प्लान

जियोफाइबर के 3499 रुपये वाले प्लान में आपको 1gbps की स्पीड मिलेगी. इस प्लान में भी आपको नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम सहित कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का फ्री एक्सेस मिलेगा. यह प्लान भी 30 दिन के लिए होगा.

JioFiber का 8499 रुपये वाला प्लान

जियोफाइबर के 8499 रुपये वाले प्लान में आपको 1gbps की स्पीड मिलेगी. साथ ही 6600GB डाटा मिलेगा. फ्री अनलिमिटिड कॉलिंग के साथ-साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम सहित कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का फ्री एक्सेस मिलेगा. इसकी वैलिडिटी भी 30 दिन की होगी.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top