BUSINESS

Paytm की 20 हजार सेल्स एक्जीक्यूटिव नियुक्त करने की तैयारी, IPO से पहले पूरा करने की है योजना

पेटीएम कंपनी देश भर में 20 हजार से अधिक फील्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव को नियुक्त करने जा रही है. कंपनी आईपीओ से पहले जल्द से जल्द ये काम पूरा कर लेना चाहती है.

नई दिल्ली: डिजिटल भुगतान एवं वित्तीय सेवा कंपनी (पेटीएम) देश भर में 20 हजार से अधिक फील्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव को नियुक्त करने जा रही है. जानकारी के मुताबिक नई भर्तियों में हर महीने लगभग 35 हजार रुपये की कमाई की क्षमता होगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसका उपयोग पेटीएम के पूरे पोर्टफोलियो को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा. इसमें क्यूआर कोड, पीओएस मशीन, पेटीएम साउंडबॉक्स के साथ-साथ देश भर में कंपनी के इकोसिस्टम जैसे वॉलेट, यूपीआई, के अन्य उत्पाद शामिल हैं. इसके अलावा पेटीएम पोस्टपेड, मर्चेंट लोन और बीमा प्रसाद भी शामिल होंगे.

16,600 करोड़ रुपये का आईपीओ अक्टूबर महीने तक लाने का कंपनी का इरादा

बता दें, पेटीएम अपना 16,600 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को अक्टूबर महीने तक लाने का इरादा बना रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपना आईपीओ जल्द से जल्द लाना चाहती है. सूत्रों के मुताबिक, अक्टूबर महीने से पहले आईपी को लाने की संभावना पूरी तरह बनी हुई है. 

सेबी के पास दस्तावेजों को जमा करवाया

बताया जा रहा है कि कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दस्तावेजों को 15 जुलाई को जमा कराया है. कंपनी उम्मीद बना कर चल रही है कि नियामक प्रक्रिया सितंबर महीने तक मिल जाएगी जिसके बाद इसे जल्द से जल्द शेयर बाजार में लिस्ट किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि, आईपीओ की प्रक्रिया नियामकीय मंजूरी पर पूरी तरह निर्भर है. अगर समय के चलते मंजूरी मिल जाएगी तो अक्टूबर महीने तक आईपीओ मिल जाएगा.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top