MUST KNOW

LPG Gas Cylinder Price: महंगाई का एक और झटका! 73.5 रुपए महंगी हुई रसोई गैस सिलेंडर, यहां चेक करें नई कीमत

LPG Gas cylinder price: सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने गैस सिलेंडर के दाम में 73.5 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है. पढ़ें पूरी खबर.

नई दिल्ली: LPG Gas Cylinder Price: अगस्त महीने के पहले दिन ही लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है. दरअसल सरकारी तेल कंपनियों ने एक अगस्त से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Gas Cylinder Price) में जबरदस्त बढ़ोतरी की है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 19 Kg कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 73.5 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1,500 रुपये से बढ़कर 1623 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है.

बढ़ गए एलपीजी के दाम 

हालांकि, घरेलू उपयोग वाले 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा नहीं किया गया है. इस हिसाब से दिल्ली में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये है. गौरतलब है कि जुलाई में तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी.

Read more:PM Awas Yojana 2021: बड़ी खबर! पीएम आवास योजना में मिल सकती है एक और बड़ी सुविधा, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर की कीमत 

इसके बाद अब दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर का दाम बिना बदलाव के 834.50 रुपये, कोलकाता में 861 रुपये, मुंबई में 834.50 रुपये और चेन्नई में 850.50 रुपये प्रति सिलेंडर है.

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 

सरकारी तेल कंपनियों ने 19 Kg कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की है. इसके तहत सबसे ज्यादा बढ़ोतरी चेन्नई में 73.50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है. वहीं, दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 73 रुपये बढ़कर 1623 रुपये हो गया है. कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 72.50 रुपये बढ़कर 1629 रुपये, मुंबई में 72.50 रुपये बढ़कर 1579.50 रुपये और चेन्नई में 73.50 रुपये बढ़कर 1761 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है.

Read more:बाढ़, भूकंप, आग से घरों को सुरक्षा कवच देगी मोदी सरकार! लाने वाली है सबसे बड़ी Home Insurance Scheme

कैसे चेक करें एलपीजी की कीमत?

अगर आप भी घर बैठे रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाएं. यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं. (https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx) लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top